सकरी टीआई सागर पाठक को सुलझाने हैं संदिग्ध रूप से लापता वकील अंसारी का प्रकरण। पेट्रोल पंप दिलाने के नाम से लापता अंसारी ने की 13 लाख की ठगी। आसमा सिटी के घर में यूपी के क्रिमिनलो का जमावड़ा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (9 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] नवंबर 2022 के पहले सप्ताह से रहस्यमय ढंग से लापता आसमा सिटी निवासी कुख्यात बिल्डर वकील अंसारी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। प्रकरण सकरी थाने में पंजीबद्ध है। इस बीच शहर का हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या कि घटना हुई पूरा पुलिस अमला इस प्रकरण में काफी व्यस्त रहा। और यह प्रकरण भी थाना सकरी में पंजीबद्ध हुआ। संजू त्रिपाठी हत्या के प्रकरण में टीआई सकरी सागर पाठक काफी व्यस्त रहें। और इसके चलते विगत 2 माह पूर्व घटित वकील अंसारी प्रकरण में व्यवधान उत्पन्न हो गया। शहर के कई किडनैपिंग केस में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से शामिल वकील अंसारी का अंबिकापुर से अपहरण होना बताया गया। परंतु उसकी कार कुछ दिनों बाद सेंदरी के पास लावारिस हालत में पाई गई। जो अभी थाना सकरी में खड़ी है। अपने आपको बिल्डर कहने वाले वकील अंसारी वास्तव में एक बहुत बड़ा ठग है। शहर का एक और महा ठग रस्पाल बागड़िया ने मिलकर व्यापार विहार के ग्वालानी चेंबर में मकान जमीन बेचने, मकान बनाने का ठगी का ऑफिस खोला था। जिसके माध्यम से दोनों ठगों ने शहर के सैकड़ों भोले भालो से करोड़ों रुपए की ठगी की। फिलहाल बगड़िया तो जेल में है। परंतु वकील अंसारी रहस्यमय ढंग से लापता है। अब पुलिस को यह तय करना है कि वास्तव में वकील अंसारी का अपहरण हुआ या फिर अपहरण की स्टोरी बनाई गई। पहले अंसारी के घर वाले अपहरण की बात बताई। परंतु अब उनकी पत्नी का कहना है कि वकील अंसारी एक अन्य महिला से शादी कर कोरबा में रह रहा है। सकरी पुलिस को वकील अंसारी अपहरण केस मीडिया का बहुत अधिक साथ मिला मीडिया वाले टीआई सागर पाठक को अंसारी के संबंध में कई महत्वपूर्ण एवं गोपनीय जानकारी दिया परंतु टीआई सागर पाठक इस प्रकरण में तह तक नहीं पहुंचना चाहते। एक पुष्ट जानकारी के अनुसार वकील अंसारी के परिवार वाले आसमा सिटी स्थित उनके मकान में यूपी के अपराधियों का जमावड़ा कर रहा है। पुलिस को इस बात की जानकारी होने की आवश्यकता है। क्योंकि वकील अंसारी के निवास के अगल-बगल रहने वाले इस कारण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व शहर में घटित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में भी शूटर और उसके साथ वाले शहर के नजदीक अमेरी में आकर रुके थे जिसका पुलिस को पता तक नहीं चल पाया। अब समय आ गया है कि सकरी टीआई सागर पाठक वकील अंसारी अपहरण केस की वास्तविकता सबके सामने लाएं । लापता होने के पहले वकील अंसारी शहर के एक व्यक्ति से पेट्रोल पंप दिलाने के नाम से 13 लाखों रुपए की ठगी की है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही दर्ज होने वाली है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )