बिलासपुर (9 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी एवं शकील खान द्वारा ] वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में आज निगम उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस वार्ड में उपचुनाव का कारण यहां भाजपा पार्षद श्रीमती निधि जैन के आकस्मिक निधन के कारण खाली पड़े सीट को विधिवत भरना था। जैसे कि सभी को मालूम है कि कुछ दिन पहले इसी वार्ड में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस कारण इस वार्ड में चुनाव के संबंध में कई संशय थे। परंतु शासन प्रशासन ने मिलकर आज शांतिप्रिय मतदान संपन्न करा दिया। हालांकि वार्ड चुनाव था परंतु इस वर्ष विधान सभा चुनाव भी है बीजेपी और कांग्रेस इस वार्ड चुनाव में मतदाताओं में पार्टी के प्रति रुझान को काउंट करना चाह रहे है। इस कारण कांग्रेस के सभी दिग्गज एवं भाजपा के भी वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता इस चुनाव में प्रत्यक्ष रूप से सक्रिय दिखे। विष्णु नगर वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबला था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व पार्षद निधि जैन की पुत्री श्रद्धा जैन चुनावी मैदान में थी। इसी तरह कांग्रेस के पारंपरिक परिवार के प्रत्याशी श्रीमती अनीता कश्यप को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। इसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी शैल परमेश्वर यादव मैदान में थी। तीनों प्रत्याशी अपने अपने जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त दिखे। जनता ने अपना बहुमूल्य वोट ईवीएम मशीन में बंद कर दिया। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 12 जनवरी 2023 को स्थानीय बर्जेस मेमोरियल स्कूल में संपन्न होगा । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़बिलासपुर )