प्राइम क्रिकेट एकेडमी के सन्नी दुआ द्वारा करोड़ों की ठगी। फर्जी डॉक्टर एवं फर्जी क्रिकेटर बनने शहर के धनकुबेर माता पिता फंस रहे हैं ठगी के जाल में। चिरमिरी एवं कोतमा में भी सन्नी के ठगी का जाल : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (11 जनवरी 2023) [तपन गोस्वामी एवं शकील खान द्वारा ] शहर के कई धनकुबेर अपने बच्चों को शॉर्टकट मार्ग से डॉक्टर एवं क्रिकेटर बनाने के चक्कर में प्रोफेशनल ठगों के जाल में फंसकर करोड़ों रुपए गवा रहे है। कुछ साल पहले शहर का एक संभ्रांत परिवार अपने पुत्री को डॉक्टर बनाने के चक्कर में शॉर्टकट का सहारा लिया और करीब 85 लाख रुपए से हाथ धो बैठे। अब मामला शहर में अचानक स्थापित प्राइम क्रिकेट एकेडमी का है इस संस्था के माध्यम से बच्चों को बेहतर क्रिकेट का प्रशिक्षण देकर एक सफल क्रिकेटर बनाने का सपना एक ठग दंपत्ति द्वारा बच्चों के धन कुबेर माता- पिताओ को दिखाया गया। परंतु यह सपना बहुत जल्दी ही ध्वस्त हो गया। कुछ साल पहले सन्नी दुआ एवं उनकी पत्नी अंजुल दुआ द्वारा एक फर्जी क्रिकेट अकादमी प्राइम क्रिकेट अकादमी की स्थापना की गई। कुछ समय तक तो यह ठीक ठाक रहा परंतु बाद में सन्नी दुआ एवं उनकी पत्नी अंजुल दुआ की नियत बिगड़ गई। और वे कम समय में ही करोड़पति बनने की लालसा में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने आए बच्चों का ब्रेनवाश करना प्रारंभ कर दिया। इन बच्चों को यह समझाया जाने लगा कि आप भी एक सफल क्रिकेटर बन कर इज्जत एवं शोहरत कमा सकते हो। परंतु इसके लिए आपको पैसा खर्च करने पड़ेंगे। और वह बच्चे जो बिलासपुर प्राइम क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने आते थे वो उनके तथाकथित क्रिकेट कोच सन्नी दुआ के चिकनी चुपड़ी बातों से काफी प्रभावित होते गए। और अपने माता पिता को पैसों के बल पर एक सफल क्रिकेटर बनने का सपना दिखाने लगे माता-पिता भी अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए ठग क्रिकेटर कोच सन्नी दुआ के बातों में आकर ऊंची उड़ान उड़ने लगे। उन्हें हर समय यही लगता था कि उनका बच्चा सफल क्रिकेटर सौरव गांगुली जैसा क्रिकेट पिच पर चौके एवं छक्के लगाकर हीरो बन जाएगा। परंतु ऐसा हुआ नहीं अपने बच्चे को एक सफल क्रिकेटर बनाने के एवज में ठग राज सन्नी दुआ के चक्कर में फंस कर स्थानीय वेयर हाउस रोड निवासी राखी खन्ना कई लाख रुपए गंवा कर पुलिस ऑफिस एवं थानों के चक्कर लगा रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बाहर से आकर कोई एक संस्था का निर्माण कर उसका डायरेक्टर् एवं सचिव बन कर ठगी का जाल फैलाता है। परंतु शहर के धन कुबेर उस संस्था के विषय में पुलिस की सलाह नहीं लेता। और पैसा फंसाता रहता है। और जब वह फंस जाता है तब उन्हें पुलिस दिखती है। महा ठग सन्नी दुआ ने शहर के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था का अपने प्राइम एकेडमी ज्वाइंट वेंचर बताकर शहर के लोगों के साथ ठगी की। शहर के यह प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था का नाम जुड़ने से क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के माता-पिता आंख मूंद कर सन्नी दुआ के झूठे सपनो को सही मानकर लाखों रुपए फसाया। फिलहाल तोरवा पुलिस सन्नी दुआ को गिरफ्तार कर लॉकअप में डाल दी है। तोरवा पुलिस सन्नी दुआ द्वारा किए गए और भी ठगी के विषय में जानकारी प्राप्त कर रही है। वैसे एक जानकारी के अनुसार चिरमिरी एवं कोतमा के कुछ एसईसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारी के बच्चे भी सफल क्रिकेटर बनने की चाह में सन्नी दुआ को भारी-भरकम रकम दे चुके हैं। इस तरह धीरे-धीरे सन्नी दुआ के खिलाफ शिकायतों की संख्या बढ़ने वाली है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )