सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी द्वारा अवैध गोल्ड नीलामी में करोड़ों की ठगी। बर्जेश चर्च के पास रहने वाले शलज नथानियाल पहला शिकार। अभी और भी प्रकरण आएंगे। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (26 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] समाचार पत्रों में न दिखने वाले गोल्ड नीलामी के विज्ञापन और फिर ग्राहकों के गिरवी में रखें गोल्ड की अवैध रूप से की गई नीलामी के संबंध में हमारी जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ने लगातार शासन और प्रशासन को अपने समाचार के माध्यम से जानकारी देते आ रहे हैं। परंतु शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी समाचारों को संज्ञान में नहीं लिया। जिसका दुष्प्रभाव यह हुआ कि शहर में तामझाम के साथ खोले गए गोल्ड फाइनेंस कंपनियां सीधे-साधे लोन लेने वाले व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया। लोन की रकम चुकाने के बावजूद भी यह गोल्ड फाइनेंस कंपनियां लोन लेने वाले व्यक्तियों का वह गोल्ड जो की गिरवी के रूप में रखी रहती है उसे भी अवैध रूप से नीलामी कर उससे मोटी रकम प्राप्त कर ली। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक जरहाभाटा में अवैध रूप से संचालित निजी गोल्ड फाइनेंस कंपनी मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी अपने ग्राहकों के साथ करोड़ों की ठगी की। सरकारी बैंक को अपने यहां ग्राहकों के गिरवी के रूप में रखें गोल्ड की नीलामी करने के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। और फिर लोन लेने वाले ग्राहकों के नाम के आगे उनके द्वारा गिरवी में रखे गए गोल्ड की कीमत एवं लोन अमाउंट की जानकारी समाचार पत्रों में निश्चित रूप से प्रकाशित करनी होती है। इतनी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद सरकारी बैंक आरबीआई से लोन लेने वाले ऋणी ग्राहकों के लोन अमाउंट के एवज में रखे गिरवी के गोल्ड की नीलामी की स्वीकृति लेनी पड़ती है। इसके पश्चात ही बैंक गोल्ड की नीलामी कर सकता है। परंतु सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के जरहाभाटा स्थित मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के ऑफिस की स्थापना के पहले प्रशासन से किसी भी तरह की स्वीकृति नहीं ली गई है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह भी जानकारी आई है कि बिना वैधानिक कार्यवाही के कार्यालय में करोड़ों के गोल्ड स्टॉक में रहते हैं। यह जानबूझकर अधिकृत बैंक के लॉकर में इसलिए नहीं रखते क्योंकि बैंक इतने हेवी गोल्ड स्टॉक की इंक्वायरी करवा देगा। मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी द्वारा चोरी एवं लूट से प्राप्त गोल्ड के भी नीलामी अवैध रूप से कर देते हैं। संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा फाइनेंस के लिए गिरवी में रखे गए गोल्ड की जानकारी मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी पुलिस को नहीं देती है। इस कंपनी के ठगी के शिकार स्थानीय बर्जेस स्कूल के अंदर चर्च परिसर में निवास करने वाले शलज नथानियल हुआ। श्री नथानियेल गोल्ड को गिरवी के रूप में रखकर इस कंपनी से लोन लिया। विधिवत किस्त भी पटाई गई। श्री नथानियेल ने जितना लोन लिया था उससे भी अधिक रकम पटाया। लोन क्लियर होने के बाद श्री नथानियेल अपने गोल्ड वापस मांगे तो मणिपुरम गोल्ड कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने बताएं कि उनके गिरवी में रखे गोल्ड की नीलामी कर दी गई है। श्री नथानियाल इसकी शिकायत शासन प्रशासन को की परंतु उसे न्याय नहीं मिला। परंतु एक सुखद स्थिति यह रही की अदालत द्वारा त्वरित न्याय प्रक्रिया के तहत श्री नथानियेल को न्याय मिला। परंतु जानकारी यह आ रही है कि मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी द्वारा शहर के हजारों आदमियों से इसी प्रकार की ठगी की है आने वाले दिनों में पुलिस के पास इस कंपनी के खिलाफ काफी शिकायतें आने की संभावना है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )