Recent Posts

2011 बैच के हैं बिलासपुर के नए एसपी संतोष सिंह। बीएचयू से पॉलिटिकल साइंस एवं जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में एम फील किए। क्राइम कंट्रोल होगा इनका पहला मुद्दा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (28 जनवरी 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर के नए एसपी संतोष सिंह मूलतः यूपी गाजीपुर के निवासी हैं। इनकी स्कूली शिक्षा गाजीपुर में संपन्न हुई। बीएचयू से पॉलिटिकल साइंस के साथ ही जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में एमफिल की। इसके पश्चात श्री सिंह यूपीएससी क्लियर कर 2011 बैच के आईपीएस बने। आईपीएस संतोष सिंह की पहली नियुक्ति सन 2014 में बतौर एडिशनल एसपी दुर्ग में हुई जो सन 2016 तक रहा। बतौर एसपी संतोष सिंह की पहली नियुक्ति नारायणपुर एवं इसके बाद महासमुंद में हुई। आईपीएस संतोष सिंह कुछ दिन रायगढ़ में बतौर प्रशासनिक अधिकारी के पद पर रहे। और रायगढ़ में रहने के दौरान ही संतोष सिंह को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान आई ए सी पी मिला। आईपीएस संतोष सिंह महासमुंद जिले में चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस का बेहतरीन प्रदर्शन किया। और उसके साथी वे एक लाख बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। बिलासपुर में नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह की नजर जिले में घटित गंभीर अपराधों पर रहेगी। बिलासपुर जिले में उनकी पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल पर होगी (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *