नए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का क्राइम पर त्वरित एक्शन दिखने लगा है। पुलिस जंगल में दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ रही है जुआरियों को : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (5 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जिला पुलिस बल को यह पता था कि नए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के चार्ज लेते ही वह एक्शन मोड़ पर रहेंगे। चाहे फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का मामला हो या नशे के खिलाफ अभियान या बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का मामला हो नए एसपी पुलिस की सारी बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए एक्शन प्लान बना रहे हैं। अभी सिविल लाइन एवं कोतवाली का निरीक्षण किया गया है। धीरे-धीरे जिलेभर के थानों में एसपी श्री सिंह का निरीक्षण होगा। जिले का पूरा पुलिस अमला सक्रिय हो चुका है। जुआ, सट्टा, गांजा पकड़ना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। आज एसीसीयू बिलासपुर की टीम एवं कोटा पुलिस के ज्वाइंट एक्शन से कोटा से लगे बिह ड़ जंगल करपिहा में छापा मारकर 8 जुआरी को हिरासत में लेकर 34 हजार चार सो रुपए जप्त करने के साथ ही जुआ खेलने वाले जुआरियों के 9 मोटरसाइकिल भी जप्त किए। पुलिस का कहना है कि जुआरियों के खिलाफ पृथक से कार्रवाई की जाएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )