बिलासपुर के विद्युत उपभोक्ता इस मो नंबर : 8918764383 से रहे सावधान। बंगाल के साइबर ठग अपराधियों की नजर अब विद्युत उपभोक्ताओं पर। पुलिस निजी मीटर रीडरो का वेरिफिकेशन करें : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (6 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] बंगाल के एक साइबर ठग गिरोह की नजर बिलासपुर के विद्युत उपभोक्ताओं पर है। शहर के वे उपभोक्ता गण जो कि बिजली के बिल का भुगतान अपने मोबाइल नंबर से अटैच बैंक खाते से करते है उसमें से काफी मोबाइल नंबर बंगाल के एक साइबर ठग गिरोह के पास पहुंच गया है। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बिलासपुर में मीटर रीडिंग करने वाले कुछ निजी कंपनी के स्टाफ इन साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं। ये साइबर ठग शहर के उन मकानों को चिन्हित कर रहे हैं जिसके मकान मालिक उस मकान में ताला लगा कर कहीं अन्यत्र रहने के लिए चले गए हैं। परंतु उस बंद मकान का मीटर चालू है और और बंद मकान की बिजली बिल भी आती है। ये सस्पेक्टेड मीटर रीडर उस बंद पड़े मकान के मालिक का मोबाइल नंबर जोकि विद्युत मंडल में रहता है उसे लेकर साइबर ठगों को दे देते हैं। अचानक सुबह 10 बजे के करीब आपके मोबाइल पर इस मो नंबर 8918764383 से एक मैसेज आएगा मैसेज में लिखा रहेगा कि आपके मकान का विद्युत बिल का भुगतान न होने के कारण पिछली रात 9:30 बजे बिलासपुर विद्युत विभाग में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आपके घर की बिजली काट दी गई है। आप मो: 8918764383 पर बकाया बिल का भुगतान करें। परंतु इस मैसेज से घर में रहने वाले परेशान हो जाएंगे क्योंकि वर्तमान में कुछ दिन पहले ही उस मकान के बिजली बिल का भुगतान किया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर के कुछ निजी मीटर रीडर बंगाल के इस साइबर ठगों जुड़े हुए हैं। जो की विद्युत उपभोक्ताओं के बिल संबंधी डाटा ठगों को दे दिए हैं। पुलिस को इन निजी मीटर रीडरो के वेरिफिकेशन की जरूरत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )