बिलासपुर (15 फरवरी 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] 13 फरवरी 2023 को जांजगीर चांपा में घटित इशिका शर्मा की रहस्यमय मौत का मर्डर मोटिव जो जांजगीर पुलिस ने पता लगाया था वही सही निकला। मृतिका इशिका शर्मा एक यूट्यूब चैनल में बतौर एंकर के पद पर थी। इशिका जांजगीर चांपा के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा की पुत्री थी इशिका शर्मा की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को सीन ऑफ क्राइम में भेजा। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं एडि एसपी अनिल सोनी ने कई बार सीन ऑफ क्राइम का निरीक्षण किया। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में इशिका की मौत गला दबाने अर्थात स्ट्रगुलेशन से होना प्रतीत हुआ पुलिस टीम एवं फॉरेंसिक टीम का ओपिनियन एक था। पुलिस को सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। आखिर पीएम की शॉर्ट टर्म रिपोर्ट प्राप्त हो गई उसमें स्पष्ट रुप से लिखा था स्ट्रगुलेशन। मृत्यु का प्रकार होमीसाइडल अर्थात (मानव वध ) पाया गया। पुलिस को पीएम रिपोर्ट प्राप्त होते ही उन्होंने अपराध क्रमांक 143 /2023 भादवि की धारा 302, 397 कायम कर मर्डर एंगल पर इन्वेस्टिगेशंस शुरू किया। आस पड़ोस वालों से मृतिका इशिका शर्मा के विषय में जानकारी प्राप्त की तो पता चला की इशिका शर्मा के साथ बिलासपुर निवासी रोहन पांडे नामक एक 23 वर्षीय युवक रहता था। और कभी कभी राजेंद्र नामक एक युवक भी आता था। पुलिस दोनों युवकों की सरगर्मी से तलाश शुरू की तो कम समय में ही दोनों युवक पकड़े गए। रोहन पांडे ने हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी जो कि बिलासपुर महामाया चौक सरकंडा निवासी है। दूसरा युवक राजेंद्र घटना के समय मौजूद होना बताया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस के पूछताछ में रोहन पांडे ने बताया कि वह विगत 6 साल से इशिका शर्मा के संपर्क में है। परंतु इस बीच रोहन पांडे को लगा कि इशिका उसे धोखा दे रही है अचानक रोहन पांडे ने इशिका शर्मा का मोबाइल चेक किया तो एक युवक का मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप चैट पाया। तो वह गुस्से में आ गया। और अपने दोस्त राजेंद्र से मिलकर इशिका की हत्या की प्लानिंग बना डाली। और हत्या के बाद फरार हो गया। परंतु पुलिस ने अपनी फील्डिंग लगाई और दोनों आरोपी युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )