सीजी व्यापम रायपुर द्वारा पुलिस भर्ती के जंबो लिस्ट जारी होते ही दलाल सक्रिय। 7 लाख रुपय में पी आर पी एफ 22 क्लियर करवाने का ले रहे हैं गारंटी: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (28 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सन 2022 में लिए गए पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले कंबाइंड मेरिट की जंबो लिस्ट सीजी व्यापम द्वारा जारी कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पुलिस बनने की आगामी राह उतनी कठिन नहीं है। इस बार भारी-भरकम लिस्ट जारी किया गया है। जिसमें एसआई, प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों में नियुक्ति दी जाएगी। लिस्ट जारी होते ही नेट से लिस्ट निकाल कर दलाल शहर से पी आर पी ई 22 क्लियर करने वाले कैंडोडेटो से संपर्क करना शुरू कर दिए है। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास शहर के कुछ दलाल एवं कुछ छूट भैए नेताओं के नाम की लिस्ट आई है जो की 7 लाख रुपए लेकर पी आर पी ई 22 क्लियर करवा कर पुलिस विभाग में नौकरी की गारंटी दे रहे हैं। ये दलाल किस्म के नेता पुलिस मुख्यालय रायपुर मैं अपनी ऊंची पहुंच की बात कह कर कैंडिडेट से रकम तय कर रहे हैं। ऐसे ही एक कैंडिडेट जिनका नाम मेरिट के आधार पर सूची में है और वह अपोलो अस्पताल के पास रहता है। उनके घर के पते पर पहुंचकर उसे ए एस आई की नौकरी के लिए एक दलाल ने 7 लाख रुपए की मांग कर आए हैं। परंतु हम कैंडिडेट को यह जानकारी दे रहे है कि अब ऐसा समय नहीं है कि कोई 7 लाख रुपय लेकर पुलिस की नौकरी लगा देगा। जो कुछ होगा स्टैंडर्ड नियम के अनुसार ही होगा और इस तरह नौकरी लगाने वाले ठगों से सतर्क रहे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )