बिलासपुर ( 02 मार्च 2023 )[तपन गोस्वामी द्वारा ] दिन रात मेहनत कर कई गाड़ियां लगाकर शहर एवं आसपास उत्पात मचाने वाले गुंडों बदमाशों का विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई। इसमें से कई खतरनाक किस्म के गुंडे भी है। थानों में खड़े होकर बढ़िया से फोटो सेशन कर उन्हे जेल पहुंचाया गया। इसे देखकर शहर वालों को लगा कि वास्तव में पुलिस काम कर रही है। और पकड़े गए गुंडे बदमाश अब काफी समय तक जेल में रहेंगे। और शहर में होली सहित अन्य त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाएगी। समाचार पत्र एवं मीडिया में भी पकड़े गए गुंडे बदमाशों की फोटो के साथ उनको पुलिस द्वारा होली के पूर्व पकड़े जाने की बढ़िया समाचार प्रकाशित किया गया। सारे शहर को समाचार एवं मीडिया के माध्यम से समाचार प्राप्त होता है। परंतु शहर का आम आदमी उस समय आश्चर्य हो जाता है 2 दिन बाद ही वही गुंडा मोहल्ले के नाश्ता पानी के दुकान के सामने मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ खड़ा दिख जाता है। तो पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं गुंडा विरोधी अभियान की कलाई खुल जाती है। वास्तव में बड़े तामझाम के साथ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए जिन गुंडों बदमाशों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करना चाहिए उन्हें सिर्फ 151 लगाकर सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया जाता है। और वहां से जेल भेजा जाता है। और 2 दिन में इन गुंडे बदमाशों की जमानत हो जाती है। इसमें कुछ खतरनाक किस्म के गुंडे बदमाश भी शामिल है। अब आप ही बताइए कि होली में हुरदंग को रोकने के लिए जिन्हें जेल भेजा गया वे सभी होली से काफी पहले ही जेल से बाहर आ गए। तो फिर शहर की शांति व्यवस्था कायम करने के लिए खतरनाक गुंडे बदमाशों को सिर्फ 151 लगाकर 2 दिन में जमानत का रास्ता प्रशस्त करने के पीछे उद्देश्य क्या है? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क )