सती साहू हत्याकांड। मृतका के बॉयफ्रेंड को कुछ अनहोनी की आशंका थी। लापता सती साहू एवं घर से आ रही बदबू से परेशान थे मोहल्ले वाले : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (06 मार्च 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] उसलापुर रेल्वे स्टेशन के पास स्थित गीतांजलि नगर फेस वन के एक मकान में 500 लीटर के जेएस पोली प्लास्टिक टंकी में टुकड़ों में बंटी सती साहू के लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जिस नकली नोट छापने वाले 28 वर्षीय पवन साहू को पकड़ने उसके किराए के मकान में दबिश दी। तो वहां से आ रही जी मचलाने वाली बदबू पुलिस टीम को परेशान कर दिया। पुलिस टीम लाइन ऑफ स्मेल में बढ़ती गई तो घर के छत में रखे 500 लीटर की जेएस पॉलिप्लास्टिक टंकी में मल्टीपल पीसेस में बंटी एक महिला की लाश एक मोटे पॉलिथीन सीट में लिपटी पाई गई। स्पॉट में हुए पूछताछ में पवन साहू ने बताया कि यह लाश उनकी 25 वर्षीय पत्नी सती साहू की है। और उसने बताया कि 6 जनवरी 2023 के शाम के समय उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया। परंतु लाश को ठिकाने लगाने के समय पकड़े जाने के डर से धारदार हथियार से करीब 7 टुकड़े किए। और उन टुकड़ों को एक मोटे पॉलीथिन शीट में लपेटकर टंकी में डाल दिया। मृतिका के शरीर में मेगेट्स लगते गए। बॉडी डीकंपोज्ड होती गई और बदबू बढ़ते गए। 3 दिन बाद बदबू फैलती गई। बदबू को रोकने के लिए आरोपी पति पवन सिंह ठाकुर ने अपनी मृत पत्नी के स्टोर किए हुए टंकी में एक मच्छरदानी लपेट दिया। आरोपी पवन सिंह ठाकुर ने पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या का कारण अवैध संबंध बताया। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि इस जघन्य हत्याकांड में सिर्फ पवन साहू ही शामिल था या कोई और अन्य ? 10 दिन बाद टंकी से निकलने वाले बदबू असहनीय हो गई। जो घर से बाहर भी फैल रही थी। कुछ आस पास पड़ोस वाले ने पवन सिंह ठाकुर को इस बदबू के विषय में पूछा तो वह नाले की गंदगी की बात कह कर टाल देता था। आस पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने पवन सिंह से उनकी पत्नी के विषय में पूछा तो पवन ने बताया कि बच्चों सहित सती को मायके छोड़ आया हूं। मोहल्ले वालों को पता था कि पवन सिंह ठाकुर चोरी सहित कई गैर कानूनी क्रियाकलाप में शामिल है। परंतु कभी भी मोहल्ले वालों ने पुलिस को पवन सिंह ठाकुर के अवैधानिक क्रियाकलाप के संबंध में जानकारी नहीं दी। पवन सिंह ठाकुर के अनुपस्थिति में एक अनजान व्यक्ति उनके घर में आता था। परंतु वह कौन है? क्या करता है? मोहल्ले वालों को पता नहीं था। अचानक वह 2 माह से नहीं आ रहा है। इससे यह संदेह है कि सती साहू के बॉयफ्रेंड को कुछ अनहोनी होने की जानकारी है। सती साहू एवं पवन सिंह ठाकुर का प्रेम विवाह था। सती साहू मुंगेली के दाऊ पारा निवासी एवं आरोपी पवन सिंह ठाकुर पंडरिया रोड तखतपुर निवासी है। इनके दो बच्चे भी हैं। अवैध संबंध का संदेह हत्या का रूप ले लिया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )