Recent Posts

तखतपुर आशीष धुरी हत्या की वारदात। धारा 307 काफी दिनों तक जेल एवं कैरियर खराब होने का डर। अक्रोशित अंकित धुरी ने कर दी हत्या। सभी आरोपी गिरफ्तार: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर ( 08 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कल रात होली के तैयारी में लगी चाक-चौबंद पुलिस को यह जानकारी मिली कि तखतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 मंडी चुल घर रोड के पास रहने वाले एक युवक आशीष धुरी की हत्या होलिका दहन के स्थल पर पर ही कुछ लोगों ने कर दी। तखतपुर थाने के टीआई एसआर साहू की की पुलिस टीम अल्प समय में ही घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना बीते रात के 11 बजे की है। तखतपुर के वार्ड क्रमांक एक से लगे एक खाली स्थल पर वहां के नागरिकों ने होलिका दहन का कार्यक्रम रखा। इसी जगह से लगे मोहन धुरी का एक बाड़ी है। जिसमें सब्जी वगैरह लगे हैं। रात में बाड़ी की रखवाली उनका एक पुत्र आशीष धुरी करता है। होलिका दहन के रात्रि को आशीष अपने बाड़ी में था। परंतु कुछ देर के लिए होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुआ। इतने में एक मोटरसाइकिल वहां आकर रूकी। उसमें से दो युवक नीचे उतरे। एक युवक ठीक आशीष के सामने जाकर खड़ा हो गया। और कहने लगा क्यों आशीष तूने जो मेरे और मेरे भाइयों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखा कर 307 में जेल पहुंचा दिया था और काफी समय हम जेल में रहे हम लोग यह चाहते हैं कि तू उस केस में समझौता कर ले और यदि तेरी गवाही में हम लोगो को सजा हो गई तो हमारा कैरियर चौपट हो जाएगा। आशीष ने उन लोगों से किसी भी तरह के समझौता करने से इंकार कर दिया। आशीष की बात सुनकर मोटरसाइकिल से आए एक युवक काफी उत्तेजित हो गया। और अपने साथ प्री प्लानिंग के तहत हत्या करने के उद्देश्य लाए गए चाकू से आशीष के गले के नाजुक हिस्से में ताबड़तोड़ क्रिमिनल अटैक कर दिया। इसके पश्चात आशीष जमीन पर गिर गया। घटना की जानकारी आशीष के पिता मोहन धुरी को होलिका दहन करने वाले युवकों ने दी। मोहन धुरी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और किसी तरह अपने मरणासन्न पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया। परंतु वहां के स्टाफ ने बताया कि काफी गंभीर चोट है और उन्होंने अपोलो रेफर कर दिया। परंतु अपोलो पहुंचते-पहुंचते आशीष की मृत्यु हो चुकी थी। अपोलो के चिकित्सक ने आशीष को ब्रॉड डेड घोषित किया। तखतपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। तो कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावरों की पहचान अजीत धुरी, अंकित धुरी, अजू धुरी एवम पप्पू धुरी के रूप में की। पुलिस टीम इन आरोपियों के घर गई तो सब नदारद मिले। इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि सभी आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ग्राम सेमर साल बैठाहा के एक खेत में छुपे हुए हैं। तखतपुर पुलिस बहुत सावधानी से उस क्षेत्र के पूरे खेत को घेर ली। और अंधेरे का फायदा उठाकर इस खेत में छुपने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ भा द बी की धारा 302,34 एवम आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच मे लिया। थाना प्रभारी तखतपुर एसआर साहू ने बताया कि प्रॉपर्टी के मामले में मृतक आशीष धुरी ने इन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया था। जिसके तहत सभी आरोपी काफी समय तक जेल में रहे। और इस प्रतिशोध स्वरूप आशीष धुरी को मौत के घाट उतारा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *