थाना चकरभाठा की घोर लापरवाही। घातक हथियारों से लैस गुंडों ने छात्र को बनाया बंधक और बाद में दिया गंभीर वारदात को अंजाम। प्राणघातक हमला परंतु धारा जमानती। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (27 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी एवं शकील खान द्वारा ] 25 फरवरी 2023 को बोदरी स्थित एल सी आई टी कॉलेज के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र स्थानीय गोंड पारा निवासी युवक कृष्णा साहू पर बोदरी के पास ही घात लगाकर घातक हथियारों से लैस 12 से 13 की संख्या में बैठे दयालबंद के गुंडों ने प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वर्तमान में सिम्स में कृष्णा साहू का इलाज चल रहा है। प्रकरण थाना चकरभाटा के तहत है। गोंड पारा निवासी युवक कृष्णा साहू एलसीआईटी कॉलेज बोदरी में अध्ययनरत है। वह 25 फरवरी के शाम को कॉलेज से बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर अपने दोस्त की कार में वापस आ रहा था। बोदरी से कुछ ही दूर पर कुछ युवकों ने कार को रोका। और कार में जबरन घुस आए। युवक लक्ष्मी साहू जिस कार में बैठे थे उसके पीछे एक कार और आ रही थी। जो की उन गुंडों के थे। चार या पांच किलोमीटर चलने के बाद एक सुन सान जगह पर युवक लक्ष्मी साहू के कार को रोका गया। पीछे की कार भी रुक गई और उसमें से उतरने वाला दयालबंद का छटा हुआ बदमाश आयुष गोरख था। और उसके साथ दूसरा बदमाश यश गोरख था। इनके साथ 10 से 11 अपराधिक तत्व थे। आयुष गोरख ने अपने कार की डिक्की से बेसबॉल, हॉकी स्टिक, लोहे का पाइप निकालकर युवक लक्ष्मी साहू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा परंतु दूसरे गुंडे उसे पकड़ लिए। गुंडे आयुष गोरख युवक कृष्णा साहू के शरीर के ऊपरी हिस्से को टार्गेट बनाकर उसके छाती, हाथ, सर एवं पीठ पर वार करने लगे। सभी वार हॉकी स्टिक, लोहे के पाइप एवम बेसबॉल के थे। गंभीर वार से युवक लक्ष्मी साहू घायल हो चुका था। इसके बाद गुंडे कार में उसे लेकर एक सुनसान जगह पर फेंक कर भाग गए। एलसीआईटी कॉलेज से लौट रहे छात्रों ने इस वारदात की सूचना गंभीर रूप से घायल युवक कृष्णा साहू के परिजनों को दी। तो वे सभी घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को कार द्वारा सिम्स पहुंचाया। डॉक्टरों ने कृष्णा साहू के दोनों हाथ का फ्रैक्चर होना बताया। और साथ ही पीठ में गंभीर चोट एवं सर में हल्के चोट आना बताया। मामला थाना चकरभाटा का है वहां पर वारदात के आरोपी आयुष गोरख, यश गोरख एवं: अन्य आरोपियों पर भा द वि की धारा 294, 506, 323,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आज हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम सिम्स में जाकर गंभीर रूप से घायल युवक कृष्णा साहू से मिलकर इस गंभीर वारदात के संदर्भ में जानकारी मांगी तो उसने कहा कि आरोपी आयुष गोरख और उसके गुंडे द्वारा की गई यह गभीर वारदात एक बदले की कार्रवाई है। पिछले साल रामनवमी के जुलूस में एक घटना को लेकर आयुष गोरख गुट एवं कृष्णा साहू गुट में जमकर तलवारबाजी हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों के लड़के घायल थे। उस वारदात में आयुष गोरख भी गंभीर रूप से घायल था। और पूरे एक साल बाद इस तरह के वारदात को अंजाम दिया गया। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह भी पता चला है कि दोनों गुटों में खूनी संघर्ष के पीछे एक युवती का हाथ है। इस वारदात में सबसे महत्वपूर्ण बात थाना चकरभाठा की लापरवाही है। मामला पहले अपहरण और पश्चात प्राणघातक हमला का है। युवक कृष्णा साहू के दोनों हाथो में फैक्चर के साथ ही शरीर के नाजुक हिस्सों में चोट है। पर थाना चकरभाठा खतरनाक गुंडों के खिलाफ भादवी की सभी जमानती धारा 294, 506, 323, 34 लगाए जो कि थाने से मुचलके पर छूटने वाला अपराध है। मुचलके में छुटकर ये गुंडे आएंगे और फिर शहर के मध्य गंभीर वारदात को अंजाम देंगे। यदि शहर में गुंडागर्दी एवं गंभीर एवं घातक वारदातों को रोकना है तो गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करना अत्यंत आवश्यक है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )