नगर विधायक शैलेश पांडे की पहल : अब शहर के ऑटो चालक होंगे रेजिटर्ड। मोबाइल ऐप के साथ ही ऑटो स्टैंड, यूनिफॉर्म, पहचान चिन्ह, भूमि आवंटन एवं स्वास्थ्य सेवाओं सहित कई मुद्दे पर कलेक्टर से हुई चर्चा। पूर्व मंत्री के किराए अधिक के मुद्दे पर नाराज है ऑटो चालक : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (29 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का यह बयान की ऑटो वालों द्वारा अधिक भाड़ा लिए जाने के मुद्दे पर आज नगर के ऑटो चालकों द्वारा नगर विधायक शैलेश पांडे के सरकारी आवास में एकत्र होकर अपना विरोध जताया। नगर विधायक ने शहर के ऑटो चालकों की बात एवं उनके समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें लेकर अपने आवास से पैदल ही कलेक्ट्रेट कुच किए। कलेक्टर सौरभ कुमार के चेंबर में पहुंचकर नगर विधायक ने ऑटो चालकों की समस्या बिस्तर से बताई। कलेक्टर सौरव कुमार से हुई चर्चा के दौरान ऑटो चालकों को सर्व सुविधा युक्त ऑटो स्टैंड, स्मार्ट यूनिफॉर्म, पहचान चिन्ह एवम ऑटो चालकों के लिए शासकीय भूमि आवंटन की मांग रखी। विधायक शैलेश पांडे और कलेक्टर सौरभ कुमार ने जनता की सुविधा एवं ऑटो चालकों की मदद करने वाले मोबाइल ऐप बनाने की बात कही यह एप्प ऐसे ही होंगे जैसे कि ओला और दूसरी टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उपयोग में लाती है। विधायक शैलेश पांडे ने ऑटो चालकों के बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के संबंध में भी कलेक्टर से चर्चा की। कलेक्टर ने ऑटो चालकों की मांग को जल्द ही सुलझाने के लिए विधायक को आस्वस्थ किया ।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )