रेल्वे में नौकरी के नाम से बतौर स्टांप पेपर में एग्रीमेंट कर 6 लाख की ठगी। सरकंडा पुलिस सिर्फ धारा 420 लगाई, धारा 467 468 जरूरी। ठग अभिषेक पटेल के साथ-साथ प्रार्थी अश्वनी भी समान दोषी शॉर्टकट रास्ते से नौकरी एग्रीमेंट में हस्ताक्षर : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
2बिलासपुर (30 मार्च 2023 [तपन गोस्वामी द्वारा ] शॉर्टकट में नौकरी की चाह करने वाले एवं ठगों को लाखों रुपए थमा कर पुलिस को परेशान करने वाले ठगी के शिकार व्यक्तियों पर भी समान कार्यवाही होना जरूरी है। तभी नौकरी के नाम से ठगी के प्रकरणों पर रोक लगेगी। इसी तरह की एक घटना थाना सरकंडा में घटित हुई। अशोक नगर निवासी एक बेरोजगार युवक अश्वनी कुमार द्विवेदी की पहचान अभिषेक पटेल नाम के एक युवक से हुई जो कि अपने आपको तोरबा का रहने वाला बताया। अभिषेक पटेल ने बेरोजगार युवक अश्वनी कुमार द्विवेदी को बताया कि उसकी पहचान बिलासपुर रेल्वे के जीएम एवं डीआरएम से है। और वह चाहे तो उसकी नौकरी रेल्वे में लगा सकता है। परंतु उसके लिए रकम खर्च करने पड़ेंगे। सौदा 8 लाख रुपए में तय हुआ। और एडवांस के तौर पर 6 लाख रुपए डीएलएस कॉलेज के पास बतौर स्टांप पेपर एग्रीमेंट के साथ हुआ। एग्रीमेंट में यह लिखा था कि अभिषेक पटेल नौकरी लगाने के एवज में 6 लाख रुपए एडवांस ले रहा है। और 4 माह के भीतर नौकरी लगा देगा। यदि वह नौकरी नहीं लगा पाया तो वह पैसा वापस करेगा। और यदि नौकरी लग जाती है तो उसे उसके बकाया रकम 2 लाख रुपए का भुगतान हो जाएगा। परंतु जैसा होना था वैसे ही हुआ। न तो नौकरी लगी और न ही पैसा वापस हुआ। इस पर अश्वनी कुमार द्विवेदी ने थाना सरकंडा में दिनांक 6 अगस्त 2022 को अभिषेक पटेल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी। सरकंडा थाना ने आरोपी पटेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 972/2022 धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। लेनदेन का आधार सिद्ध करने के लिए स्टांप पेपर एग्रीमेंट भी पुलिस के पास थी। परंतु सरकंडा पुलिस सिर्फ धारा 420 ही कायम की। जबकि धारा 467,468 भी कायम करना था। जिससे आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिल पाती। इस मामले में शिकायतकर्ता भी समान रूप से दोषी है। जिसने सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अनुचित शॉर्टकट का मार्ग अपनाया। सरकंडा टीआई फैजुल होदा शाह के निर्देशन में ए एस आई देवेंद्र तिवारी, प्र आरक्षक प्रमोद सिंह, मनोज बघेल, धर्मेंद्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह एवम संदीप जांगरे का परफेक्ट एक्शन रहा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )