व्यापार विहार स्थित ग्वालानी चेंबर बना अपराधियों का अड्डा। शुभम केशरवानी एवं विराट अपहरण केस के मास्टरमाइंड वकील अंसारी एवं सूर्य प्रकाश यही बैठकर लिखी थी अपहरण की पटकथा। जुआ, आई पी एल सट्टा, सेक्स रैकेट चलते हैं ग्वालानी चेंबर के इस अवैध निर्माण पर : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (01अप्रैल2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] व्यापार विहार स्थित ग्वालानी चेंबर में कल सिविल लाइन पुलिस द्वारा रेड मारी गई जिसमें समाज के प्रतिष्ठित होने का तमगा लगाकर घूमने वाले किशोर ग्वालनी, जसपाल कुल चंदानी, अर्जुन अग्रवाल, प्रकाश लतेजा, रमन चौकसे के साथ और भी कई जुआ खेलते पकड़े गए। वास्तव में समाज के ये तमगा धारी जरहभाटा में भी एक जगह पर जुआ खेलते हैं। परंतु सिविल लाइन पुलिस की सक्रियता के कारण ये यहाँ नहीं बैठ पा रहे हैं। वैसे आपको बता दे की शहर का जाना माना चर्चित बिल्डर किशोर ग्वालानी शुरू से ही विवादों में रहे। व्यापार विहार स्थित ग्वालानी चेंबर पूरी तरह से फर्जी दस्तावेज एवं अवैध निर्माण का जीता जागता उदाहरण है। ग्वालानी चेंबर में बिहार का एक खतरनाक अपराधी वकील अंसारी एवम शहर के एक महा ठग बागड़िया यह दोनों वहां एक भव्य ऑफिस खोल कर बिल्डर का काम शुरू किए थे। इस ऑफिस में वह करीब 10 युवतियों को रखा था। जिसके माध्यम से वकील अंसारी एवं बागड़िया भोले भाले आदमियों को इन युवतियों के सेक्स जाल में फसाते थे। और उनसे लाखों रुपए वसूलते थे। इसी ग्वालानी चेंबर के ऑफिस में बैठकर वकील अंसारी और यूपी का एक शातिर अपराधी सूर्य प्रकाश से मिलकर सरकंडा के बालक शुभम केशरवानी का अपहरण किया था जो बाद में पकड़ा गया। ग्वालानी के इसी चेंबर में वकील अंसारी एवं सूर्य प्रकाश ने मिलकर शहर का बहुचर्चित विराट अपहरण कांड की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। ऐसे ऐसे अपराधियों को किशोर ग्वालानी अपने यहां ऑफिस किराए में देते हैं। इसी ग्वालानी चेंबर में वकील अंसारी के साथ काम करने वाली भिलाई की विवाहित महिला संतोषी वर्मा और उनके साथियों ने मिलकर बाद में वकील अंसारी की हत्या कर उसकी लाश केशकाल की घाटी में फेंक दी थी। व्यापार विहार स्थित किशोर ग्वालानी चेंबर का निर्माण ही पूरी तरह से अवैध है। जमीन के कागजात भी फर्जी एवम कूट रचित है। नगर निगम के एक बहुचर्चित भ्रष्ट इंजीनियर ने जमीन के कागजातों की बिना ही छानबीन किए ही कमर्शियल कांप्लेक्स निर्माण की अनुमति दे दी। कुछ समय पहले तक फटे हाल जिंदगी जीने वाले किशोर ग्वालानी वर्तमान में कई करोड़ के मालिक हैं। किशोर ग्वालानी का एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है जो की उसके उल्टे सीधे कमाई को एक नंबर में करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। किशोर ग्वालानी तो कल एक जुए के प्रकरण में पकड़ा गया। परंतु इसी चेंबर में आईपीएल सट्टा भी खिलाया जाता है। प्रशासन यदि किशोर ग्वालानी के चेंबर की जांच करें तो और भी कई चौकानेवाले तथ्य सामने आएंगे । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )