तार बहार क्षेत्र में गैंगवार की घटना ! मुख्य आरोपी मैडी मुंगेली के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार। उसी फार्म हाउस में छुपा है सिविल लाइन थाने का एक और फरारी। जनता का कहना पुलिस मैडी का कुछ नहीं बिगाड़ सकती : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (10 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के चंद गुंडों द्वारा शहर को अशांत करने का जो खेल चल रहा है उसे नए-नए आए थाना प्रभारियों द्वारा इनके गेम प्लान को समझा नहीं जा रहा है। और इन अनपढ़ गंवार एवं टूट पुंजिये गुंडों की अपराधिक रणनीति भी समझ में नहीं आ रही है। यह ऐसे गुंडे है कि थोड़े पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यहां तक की पैसों के लिए अपने परिवार के ही किसी सदस्य की हत्या भी कर सकते हैं। नए-नए थाना प्रभारी यदि गुंडों की अपराधिक रणनीति नहीं समझ पा रहे हैं तो बाहर से आए कांट्रैक्ट किलर की रणनीति कैसे समझेंगे? जैसे कि अभी संजू त्रिपाठी मर्डर केस में अभी रियल स्टोरी नहीं निकल पाई है। अभी तक थाना तार बहार के थाना प्रभारी मनोज नायक यह पता नहीं लगा पाए की आखिर केवल ग्रुप एवं स्वयं ग्रुप क्या है ? इनका काम क्या है? यह क्या बिजनेस करते हैं? इनका आमदनी का साधन क्या है? और कीमती कीमती गाड़ियों में घूमने के लिए ये गाड़ी कहां से पाते हैं ? क्योंकि घटना के दिन भी दो कीमती गाड़ियां थी जिन्हें पुलिस कब्जे में नहीं ली। टीआई मनोज नायक जब फरार मैडी की तलाश कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि मैडी के निवास एवं ऑफिस में छापेमारी की परंतु वह नहीं मिला। हमारा एक प्रश्न है कि उनका जब एक ऑफिस है तो उनका क्या कारोबार है? यदि यही सब सवाल पुलिस के पास नहीं होगा तो फिर वह एक माह में जेल से निकलेगा और फिर गंभीर वारदात कर शहर की जनता को परेशान करेगा और फिर पुलिस उसे 7 दिन तक खोजते फिरेगी। आज जब तार बहार पुलिस उसे गिरफ्तार कर उसके साथियों के साथ जुलूस निकाल रही थी तो शहर की जनता यह कह रही थी की पुलिस मैडी का कुछ नहीं बिगाड़ सकती वह एक माह में ही जेल से छूट कर आएगा और फिर शहर में आतंक मचाएगा । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)