स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ 349 करोड़ 12 लाख की ठगी करने वाले देश के महा ठग संजय शेरपुरिया एवं मानिक लाल डे का बिलासपुर कनेक्शन। ठगी का सेकंड मास्टर माइंड मानिक डे बिलासपुर में ही कहीं छुपा है: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर ( 11 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अहमदाबाद ब्रांच से कांडला एनर्जी एंड केमिकल लिमिटेड के फर्जी उद्योग दिखाकर 349 करोड़ 12 लाख की ठगी करने वाले महा ठग संजय शेर पुरिया को यूपी एसटीएफ ने 26 अप्रैल 2023 को यूपी के गोमती नगर स्थित एक पॉश कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। संजय शेरपुरीया पर यह भी आरोप है कि अपने उद्योग का विज्ञापन दिखाकर 15 हजार खाली पदों की नियुक्ति बताकर बेरोजगार इंजीनियर, आयुर्वेद डॉक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर से करोड़ों रुपए ले लिए। 26 अप्रैल 2023 को महा ठग संजय शेरपुरिया के पकड़े जाने के बाद उसके राइट हैंड मानिक लाल डे की गिरफ्तारी की मुहिम तेज कर दी गई है। एसबीआई सूत्रों ने बताया कि दूसरा फरार ठग मानिक लाल डे बिलासपुर का ही रहने वाला है। और उसने अपना पता विनोबा नगर दाहिने ओर की गली मकान न. 14/6/15 बताया। बैंक के डॉक्यूमेंट में भी बिलासपुर का ही पता दर्ज है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हेड ऑफिस गुजरात ने अपना एक इन हाउस इन्वेस्टिगेशन टीम बिलासपुर भेजी थी। यह टीम 7 दिनों तक खाक छानती फिरी परंतु मानिक डे नहीं मिला। परंतु एक महत्वपूर्ण जानकारी मानिक डे के एक जानने वाले ने दी की मानिक डे बिलासपुर में ही अपना नाम और भेष भूषा बदल कर रहा है। मानिक डे के भाई तपन डे एवम उसकी भाभी गौरी डे को फरार मानिक डे के विषय में सभी जानकारी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा इनके द्वारा दूसरे बैंकों में भी कई करोड़ रुपए की ठगी की जानकारी आ रही है। अपना प्रभाव बनाने के लिए संजय शेर पुरिया द्वारा पीएम मोदी एवं सीएम यूपी योगी आदित्यनाथ के साथ भी फोटो खींचाए गए है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )