सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर चर्च ऑफ़ क्राइस्ट के मामले में है नाराज। ताना खार विधायक मोहित केरकेट्टा एवं सचिव विरन साय ने बिलासपुर क्रिश्चियन समाज को किया आहत। 99 लाख 22 हजार के रकम से तत्कालीन तहसीलदार रमेश मोर एवं पटवारी सुनील खलखो के पास पहुंचे 16 लाख रुपए। एक होटल में फुल अय्याशी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (15 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] हमने अपने जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क के 10 मई 2023 के अंक में बिलासपुर चर्च ऑफ़ क्राइस्ट के सचिव बीरन साय , तत्कालीन तहसीलदार रमेश मोर एवं पटवारी सुनील खलखो ने मिलकर सिंधी कॉलोनी के पास स्थित क्रिश्चन समाज के भावनाओं से जुड़ी क्रिश्चियन कब्रिस्तान खसरा नंबर 296/1,296/2 के फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज बनाकर ताना खार के विधायक मोहित केरकेट्टा के पुत्र शंकर केरकेट्टा को 99 लाख 22 हजार में बेचने की समाचार प्रकाशित किया था। कागज कलम में यह रकम इतना ही बता रहा है परंतु जानकारी है कि इस कीमती जमीन को 3 करोड़ में बेचा गया है। जबकि इस कब्रिस्तान में समाज के वयोवृद्ध सदस्य सहित कई व्यक्तियों का कब्र है। जिसमें शैफर समाज के संस्थापक एवं समाज सेवक हैरी डी सेफर का भी कब्र है। प्रमुखता से समाचार प्रकाशन के बाद क्रिश्चियन समाज एकजुटता का परिचय देते हुए समाज के धार्मिक आस्था से जुड़े इस प्रकरण को शासन एवं प्रशासन के पास पहुंचाया। हमारे पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि उक्त जमीन के फर्जीवाड़े एवं कूट रचित दस्तावेज बनाकर बेचने के एवज में संस्था के सचिव वीरन साय अधिकारियों के नाम से कलंक रमेश मोर एवं सुनील खलखो को 16 लाख रुपए एडवांस पहुंचाए हैं। डीलिंग बिलासपुर के गांधी चौक के स्थित एक होटल में हुआ। जहां पर रात भर तत्कालीन तहसीलदार रमेश मोर एवं पटवारी सुनील खलखो को लड़कियों से अय्याशी कराया गया। भेंट मुलाकात के दौरान क्रिश्चन समाज के कई प्रतिष्ठित पास्टर्स निखिल पाल, पास्टर सुदेश पाल एवं आलोक विल्सन ने मिलकर मुख्यमंत्री को यह बात अवगत कराएं। तो मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके पास पहले से ही शिकायत है और उसके जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )