रहस्यमय ढंग से लापता युवती साक्षी ठाकुर का अता पता नहीं। 24 घंटे सोशल मीडिया ट्रायल करने वाले दुर्ग पुलिस 2 माह से लापता युवती का पता लगाने में पूरी तरह विफल। साक्षी के बिलासपुर के रिश्तेदारों ने खोजबीन तेज की : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (17 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] दुर्ग के प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई दिनेश सिंह ठाकुर की 20 वर्षीया पुत्री साक्षी ठाकुर विगत 24 अप्रैल 2023 को अपने निवास कुशवाहा अपार्टमेंट दुर्ग से रहस्यमय ढंग से लापता है। इसी वर्ष साक्षी ने बीकॉम फाइनल की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की। 24 अप्रैल को वह पैदल और बिना मोबाइल के निकली और तब से आज 2 महीना हो गए परंतु दुर्ग पुलिस साक्षी का अता पता नहीं लगा पाई। साक्षी जिस मोबाइल हैंडसेट का हमेशा से उपयोग करती थी वह घर छोड़कर गई है उसे दुर्ग पुलिस को सौंप दिया गया परंतु आज तक पुलिस उस मोबाइल से डिजिटल डेटा रिकवर्ड नहीं कर पाई। वैसे तो दुर्ग पुलिस 24 घंटे सोशल मीडिया में छाई रहती है। या कहां जाए की छोटे से छोटे केस में आरोपियों से पूछताछ, हंसी मजाक, मीडिया ट्रायल के रूप में किया जाता है। 24 घंटे एक कैमरामैन दुर्ग पुलिस के आगे पीछे घूम कर वीडियो बनाती रहती है। दुर्ग पुलिस के इस तरह के ओपन मीडिया ट्रायल या दूसरे शब्दों में ऑन कैमरा इन्वेस्टिगेशन से पकड़े गए कई आरोपियों के साथी भाग खड़े हुए। क्योंकि दुर्ग पुलिस पकड़े गए आरोपियों से ऑन कैमरा पूछती है कि और कौन-कौन है? तुम्हारा साथी? नाम सुनते ही बाकी आरोपी फरार हो जाते हैं। परंतु रहस्यमय ढंग से लापता युवती 20 वर्षीय साक्षी ठाकुर का मामला दिनोंदिन गंभीर होता जा रहा है। वास्तव में एक युवती के लापता होने के संदर्भ में पुलिस को किस एंगल से इन्वेस्टिगेशन करना चाहिए पुलिस उस तरफ से जांच नहीं कर पा रही है। इससे साक्षी ठाकुर के परिजन अत्यंत परेशान है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई कि वास्तव में साक्षी ठाकुर का अपहरण हुआ? या स्वयं ही कहीं चली गई ? लापता साक्षी ठाकुर का कुछ क्लू बिलासपुर में मिला है जिससे उनके बिलासपुर की रिश्तेदार अपने ढंग से खोज बुक कर रही है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )