Recent Posts

एस पी ऑफिस बिलासपुर पीएफ घोटाले बाज बंटी बबली मधु शीला सुरजाल एवं संजय श्रीवास्तव ने क्रेडिट कार्ड में की 50 हजार को ठगी। थाना तोरवा में की गई शिकायत : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (16 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कुछ माह पहले एसएसपी पारुल माथुर के कार्यकाल में एसपी ऑफिस में एक बहुत बड़ा भविष्य निधि घोटाला कांड हुआ था। जिसमें एसपी ऑफिस में कार्यरत एवं भविष्य निधि प्रभारी एएसआई मधु शीला सुरजाल एवं उनके तथाकथित पति हवलदार संजय श्रीवास्तव ने मिलकर पुलिसकर्मियों के फर्जी आवेदन एवं एसएसपी पारुल माथुर के फर्जी हस्ताक्षर से जारी स्वीकृत पत्र को एसबीआई कलेक्ट्रेट ब्रांच भेज कर वहां से स्वीकृत हुए धनराशि को अपने खाते में डाल कर मधु शीला सुरजाल ने पुलिस विभाग के साथ 60 लाख रुपए से ऊपर की धोखाधड़ी की थी। इस पी एफ घोटाला कांड में हवलदार संजय श्रीवास्तव के बैंक अकाउंट में भी 15 लाख 75 हजार रुपए ट्रांसफर हुए थे। और यह ट्रांसफर मधु शीला सुरजाल के द्वारा ही किया गया था। मामला काफी समय बाद खुला इन हाउस इन्वेस्टिगेशन के बाद दोनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुआ। हवलदार संजय श्रीवास्तव को बेलगहना पुलिस चौकी से गिरफ्तार किया गया था । परंतु एफ आई आर दर्ज होते ही मधु शीला शुरजाल बिलासपुर से फरार हो गई। काफी मशक्कत के बाद उसे उड़ीसा के पदमपुर से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाई गई। प्रकरण की जांच के बाद दोनों को जेल भेजा गया और पुलिस की नौकरी से दोनों को बर्खास्त किया गया। कुछ माह पहले दोनों जेल से छूट कर आए हैं। परंतु अब पुलिस की नौकरी तो है नहीं और ठगी से कमाए पैसे भी खत्म हो रहे हैं। तत्कालीन एएसआई मधुशीला सूरजाल के नवनिर्मित मकान का काम रुक गया है पैसे मांगने वाले सुबह से शाम तक लाइन लगाकर बैठे रहते हैं। बर्खास्त शुदा हवलदार संजय श्रीवास्तव अब ठगी के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। इसके तहत वे शहर की एक संभ्रांत परिवार की महिला रेखा वर्मा के यूनियन बैंक शाखा बिलासपुर के द्वारा क्रेडिट कार्ड क्रमांक 4373784008 से 50 हजार रुपए की ठगी की बात सामने आई तो श्रीमती वर्मा ने यूनियन बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त की तो उन्हें पता चला कि मो : 9827486855 के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से रुपए आहरण हुआ। और यह मोबाइल नंबर बर्खास्त शुदा हवलदार संजय श्रीवास्तव का है। जो कि पुलिस का खजाना लूटने के बाद अब शहर में इस तरह की ठगी कर रहा है। इस धोखाधड़ी की शिकायत थाना तोरवा में की जा चुकी है। एसपी ऑफिस में पीएफ की ठगी के बाद तत्कालीन एएसआई मधु शीला एवं बर्खास्त शुदा हवलदार संजय श्रीवास्तव आधा हिंदुस्तान घूम चुके हैं। मधुशाला एक विधवा महिला है एवं संजय श्रीवास्तव विवाहित है एवम उसकी पत्नी एवं बच्चे भी हैं। मधुशिला सुरजाल एवम संजय श्रीवास्तव के अवैध संबंध दोनों को ठगी, जेल एवं बर्खास्त के मुकाम पर पहुंचा दी। क्रेडिट कार्ड घोटाले के मामले में भी संजय श्रीवास्तव के खिलाफ निश्चित तौर पर अपराध पंजीबद्ध होंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *