रोज वैली चिटफंड कंपनी का शहर में करोड़ों का घोटाला। एसपी संतोष कुमार सिंह ने फरार दत्ता को पकड़ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट में सीबीआई स्टाइल में फैलाई थी जाल। वहा गए पुलिस टीम की घोर लापरवाही ट्रांजिट रिमांड के बदले उसे मिला बेल। सीबीआई का वांटेड है दत्ता : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (31 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चिटफंड के मामले में अत्यधिक गंभीर है। और उनका स्पष्ट आदेश है कि हिंदुस्तान में किसी भी क्षेत्र में चिटफंड कंपनी का कोई नुमाइंदा छिपा बैठा हो, और उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ में अपराध पंजीबद्ध हो तो हर हालत में उसे पकड़ना है। रोज वैली चिटफंड कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुबई, बांग्लादेश, जापान सहित कई देशों में रोज वैली चिटफंड कंपनी ने ठगी का जाल बुना है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह चार्ज लेने के बाद इंटर स्टेट क्राइम एवं फ्रॉड एवं फोर्जरी की फाइल पर इनकी नजर गई। तो पिछले समय तोरवा थाना में दर्ज कोलकाता की रोज वैली चिटफंड कंपनी के ठगी के जाल में फंसे 72 लोगो से 20 लाख 22 हजार रुपए का मामला उनकी नजर में आई। यह तो सिर्फ बिलासपुर की बात है रोज वैली चिटफंड कंपनी पूरे राज्य में कई करोड़ का चुना लगा चुकी है। एसपी संतोष कुमार सिंह को यह पता चल गया की कंपनी का तथाकथित डायरेक्टर जिसका नाम अभिजीत दत्ता है वही बिलासपुर में आकर ठगी किया है। और वर्तमान में वह कोलकाता में रह रहा है। एसपी श्री सिंह ने अभिजीत दत्ता की पूरी कुंडली निकली। और साथ ही अभिजीत दत्ता की ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाल ली। और साथ ही उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया। कोलकाता से खबर आई की 27 मई की रात दत्ता दुबई से कोलकाता दमदम एयरपोर्ट में लैंड करेगा। एसपी श्री सिंह ने बिलासपुर पुलिस की एक टीम वहां भेज कर कोलकाता के दमदम एयर पोर्ट में फील्डिंग लगा दी। देर रात को दत्ता दुबई से लौटते वक्त पकड़ा गया। परंतु गिरफ्तार करने के बाद बिलासपुर पुलिस की टीम जो सावधान बरतनी थी वह नहीं किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभिजीत दत्ता का मोबाइल जप्त तक नहीं किया गया। जिससे वह अनवरत बात कर अपने वकील को बुला लिया। उसके वकील द्वारा बैरकपुर कोर्ट में पहले से ही उसने जमानत का आवेदन लगा दिया था। जब तक बिलासपुर पुलिस उसी कोर्ट में बिलासपुर लाने का ट्रांजिट रिमांड पेश करता तब तक अभिजीत दत्ता की जमानत हो चुकी थी। जबकि उसके खिलाफ तोरवा थाना में अपराध पंजीबद्ध था वह भी गैर जमानती धाराओं के तहत। इसके बावजूद कोलकाता के कोर्ट से उसका जमानत होना सोचनीय विषय है। जानकारी आ रही है कि वह सीबीआई का भी वांटेड है। 12 जून को बिलासपुर में आने का सम्मन है। परंतु ऐसा लग रहा है कि कि वह आसानी से बिलासपुर नहीं आएगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )