ट्रायंगल लव में युवती पैसों के लिए यश साहू से कर रही थी प्यार का नाटक। लाखों रुपए खर्च कर दिए थे यश ने इस लड़की पर। यश साहू मर्डर केस में कार क्रमांक CG 10 A J 0261 की भूमिका एवं ड्राइवर एवं मालिक की गिरफ्तारी जरूरी। स्कूटी एवं ऑटो से लाश कार में कैसे पहुंची? यह जांच का विषय है। चार आरोपी राहुल, विनय एवं उमेश सभी चकरभाटा गिरफ्तार : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (09 जून 2023)[ तपन गोस्वामी द्वारा] वर्तमान में शहर में चल रहे कोचिंग सेंटरो के मायाजाल में कलेक्टर बनने आए युवक एवं युवतियों का का हश्र बहुत ही खौफ नाक हो रहा है। बड़े-बड़े दावे करने वाले शहर के कोचिंग सेंटरो से बा मुश्किल डिप्टी कलेक्टर एवं राजस्व अधिकारी तक बनने का सफर पूरा होता है। वैसे एक कोचिंग सेंटर मंगला चौक स्थित आईएएस अकादमी है जिस पर आज तक कोई भी छात्र यूपीएससी परीक्षा क्लियर नहीं किया है। बड़े-बड़े विज्ञापन परंतु हासिल आई शून्य। इसी कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत यश साहू उर्फ टीनू निवासी ग्राम लखनपुर अंबिकापुर बिलासपुर के मंगला स्थित चंद्र विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। और आईएएस कोचिंग में प्रवेश लेकर स्टडी किया करता था। उसी ट्यूटोरियल में चकरभाटा की एक युवती की पढ़ती थी। और देखते ही देखते यश साहू उस युवती के विषय में बिना जानकारी प्राप्त किए प्यार कर बैठा। वह युवती चकरभाटा में अपने घर के पास रहने वाले एक युवक राहुल नामदेव से भी प्यार करती थी। और दोनों युवकों को अपने प्यार के जाल में फंसा ली। अंबिकापुर में रहने वाले युवक यश साहू संपन्न परिवार का पैसे वाले घर का था। और युवती यश का भरपूर उपयोग की अब तक यश उसके पीछे लाखों रुपए खर्चा कर चुके थे। परंतु एक दिन भांडा फूटा यश साहू उस युवती को अपने क्वार्टर बुलवाया। राहुल नामदेव को कुछ शक था तो वह लगातार लड़की का पीछा करवाता था। यश एवं उस युवती को आपत्तिजनक स्थिति में राहुल ने देख लिया था। परंतु उस समय कुछ नहीं कहा और उसने यश की हत्या करने की प्लानिंग बना ली। प्लानिंग के तहत राहुल ने शहर के कुछ छठे हुए बदमाशों का भी साथ लिया यह बात अभी पुलिस के इन्वेस्टिगेशन में है। राहुल नामदेव दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर बहुत परेशान रहने लगा और प्लानिंग के मुताबिक 6 जून 2023 को यश साहू को कोचिंग सेंटर से उठाया। उस समय वह स्कूटी का उपयोग कर रहा था। उसे अगवा कर राहुल नामदेव चकरभाटा के नयापारा स्थित एक बंद ढाबे में ले गया। और वही से फोन कर अपने दोनों दोस्तों विनय शांडिल्य एवं उमेश वर्मा को हथियार एवं लाठी वगैरा लेकर आने के लिए कहा। उनके आने पर यश पर ताबड़तोड़ हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया या कहा जाए उसकी मौत हो गई। पुलिस में दिए गए बयान के अनुसार राहुल नामदेव ने बताया कि वह लाश स्कूटी में ढोकर ले गया। और हाईकोर्ट के पास ऑटो में रख दिया। किंतु यह संभव नहीं है क्योंकि या हाई कोर्ट मार्ग है और चप्पे-चप्पे में पुलिस रहती है। इतने मार के बाद यश के शरीर से खून बह रहा था। और वह खून की लाइनिंग रोड पर भी बनने की संभावना थी। इस कारण आरोपी राहुल नामदेव के इस कथन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। लाश को तो कार में ही ले जाया गया। परंतु आरोपी गण ड्राइवर एवं मालिक का नाम छुपाने के लिए गलत जानकारी दे रहे है। अभी तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं पुलिस का इन्वेस्टिगेशन जारी है। पुलिस को यश साहू के दोस्त हार्दिक बंसल की भूमिका की भी जांच करनी होगी। क्योंकि मोबाइल ट्रांसफर के संबंध में वह जो जानकारी दे रहा है वह मैच नहीं कर रहा है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )