Recent Posts

थाना सिरगिट्टी यश साहू मर्डर केस। साहू समाज का शक युवती के भाई ने की हत्या? युवती दोनों से पीछा छुड़ाना चाहती थी। यश साहू का मर्डर एवं राहुल नामदेव धारा 302 लंबे समय के लिए जेल। साहू समाज ने यश साहू मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने कलेक्टर एसपी को सौंपा ज्ञापन : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (12 जून 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर का बहुचर्चित विगत 8 जून 2023 को घटित यश साहू मर्डर केस के इन्वेस्टिगेशन एवं उसके बाद पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर साहू समाज को विश्वास नहीं है। इस संबंध में आज साहू समाज द्वारा विशाल रैली आयोजित कर कलेक्टर एवं एसपी के कार्यालय का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन देकर कहां की शुरू से ही पुलिस यश साहू मर्डर केस में घोर लापरवाही बरती है। साहू समाज को यह शक है की वास्तव में यश साहू का हत्यारा राहुल नामदेव और उसका साथी नहीं बल्कि यह काम युवती का भाई और साथियों ने मिलकर अंजाम दिया। उन्हें बचाने के लिए पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के साथ छेड़छाड़ कर गलत साक्ष्य पेश किए। युवती के परिवार वाले राजनैतिक रसूख रखते हैं। इस कारण उन पर हाथ नहीं डाला गया है। साहू समाज में 10 बिंदुओं पर जांच की मांग की। उसमें युवती एवं परिवार वाले की गिरफ्तारी, यश के साथ किए गए मारपीट वाले स्थल कि चौकीदार की गिरफ्तारी जिन्होंने अपराधियों को चाबी दिया। कार मालिक की गिरफ्तारी, यश के डेड बॉडी को ढोने वाले ऑटो की बरामदगी एवं चालक की गिरफ्तारी, मोबाइल हैंड ओवर करने वाले युवक की गिरफ्तारी एवं उसके वाहन के संबंध पता लगाना, लाश फेंकते हुए देखने वाले का बयान एवं सभी आरोपियों के मोबाइल कॉल एवं मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स से सभी मोबाइल कॉल की रिकॉर्डिंग। और अंत में साहू समाज ने यश साहू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। साहू समाज ने कहा कि जब तक पुलिस वास्तविक आरोपियों को नहीं पकड़ लेगी तब तक यह विरोध जारी रहेगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *