पुलिस को बिलासपुर के दिल्ली आईएएस अकादमी को अपने इन्वेस्टिगेशन रेंज में लेने की जरूरत। आईएएस लिखकर ठग रहा है छात्रों को। यश साहू का मर्डर क्वीन, आत्महत्या करने वाली छात्राएं नेहा देशमुख, प्रीति भारद्वाज, अंबिकापुर की प्रियंका गुप्ता, रतनपुर कार में जलने वाली यशिका मनहर एवं विक्टोरिया इसी कोचिंग की छात्रा थी: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (18 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर का दिल्ली आईएएस अकादमी रहस्यों के जाल में उलझता जा रहा है। मंगला और शहर के कई और जगहों पर स्थित यह कोचिंग सेंटर अपने नाम के आगे दिल्ली आईएएस एकेडमी लिखता है। जो की पूरी तरह अवैधानिक है। क्योंकि केंद्र सरकार की आईएएस अकादमी उत्तराखंड के मसूरी में स्थित है। जहां यूपीएससी में सिलेक्शन होने के बाद छात्र प्रशिक्षण लेकर आईएएस अधिकारी बनते हैं। परंतु मंगला स्थित इस कोचिंग सेंटर को देखने के बाद शहर से बाहर गांव देहात से आए छात्र-छात्राएं आकर्षित हो जाते हैं और लाखों रुपए खर्च कर एडमिशन लेने के बाद पढ़ाई तो कम परंतु प्रेम प्रकरण में फंसने के बाद लाश बनकर रोड में पड़े रहते हैं, कोई छात्रा हॉस्टल रूम में फांसी पर लटक जाते हैं, तो कोई डैम में जाकर छलांग लगा लेते हैं। शहर से बाहर उनके माता-पिता यह सोचते हैं कि उनके बच्चे पढ़ने बिलासपुर गए है। काफी फोन करने के बाद बच्चे फोन नहीं उठाते हैं। और इसके बाद बिलासपुर पुलिस का फोन उनके गार्जियन के मोबाइल में पहुंचते है और वही दुख भरा समाचार कि आप के लड़के की हत्या हो गई है या फिर आपकी बच्ची सुसाइड कर ली है। परंतु घटना घटने के बाद आईएएस अकादमी के संचालक फास्ट एक्शन से आनन-फानन में प्रभावित छात्र-छात्राओं का डाटा डिलीट कर देता है और दस्तावेज गायब कर देते हैं। आईएएस अकादमी मंगला के संचालक जो खुद कलेक्टर बनने गए थे एक बड़ी मार्जिन से पिछड़ गए और कोचिंग खोलकर कलेक्टर बनाने लगे। परंतु आज तक इस कोचिंग सेंटर से कोई भी छात्र यूपीएससी परीक्षा क्लियर नहीं किए है। अब बताएं इस कोचिंग सेंटर के अंदरूनी हाल। यहां पढ़ाई कम प्यार मोहब्बत होता है। और इसके बाद मौत का सिलसिला। इस कोचिंग सेंटर से उपजे लंबी चौड़ी क्राइम स्टोरी है। 6 जून 2023 शहर का बहुचर्चित यश साहू मर्डर केस में मृतक यश साहू अंबिकापुर से यहां कलेक्टर बनने आए थे। परंतु उसी के साथ पढ़ने वाली चकरभाटा की मर्डर क्वीन उसे ऐसे ट्रायंगल लव में फसाई की की यश की हत्या हो गई और उसके हत्या के बाद कोचिंग सेंटर के सारे रिकॉर्ड गायब। यश की हत्या करने वाला राहुल नामदेव जो की एक क्रिमिनल है अनाधिकृत रूप से कोचिंग सेंटर के संचालक के जानकारी में रहते हुए क्लास रूम में बेधड़क बैठा था। और इसी कोचिंग सेंटर में मास्टर प्लान बना। और यश साहू यहीं से उठाया गया था। इसके पहले इसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा याशिका मनहर एवं विक्टोरिया की 23 जनवरी 2023 की देर रात रतनपुर चपोरा मार्ग में पहले कार एक्सीडेंट उसके बाद कार जलने की घटना में दोनों युवती सहित शाहनवाज ( समीर ) एवं अभिषेक कुर्रे की दर्दनाक मौत हो गई। कार में चलने वाली दोनों युवती इसी आईएएस अकैडमी की छात्रा थी। इसके बाद इसी आईएएस अकादमी ने कोचिंग करने वाली नेहा देशमुख कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रीति भारद्वाज नामक 28 वर्षीय युवती कोटा डैम में जाकर कूद कर आत्महत्या कर ली। इसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली अंबिकापुर के नमनी कला की रहने वाली 26 वर्षीय प्रियंका गुप्ता भी इसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने के दौरान आत्महत्या कर ली। जिसकी जांच अभी भी चल रही है। यश साहू भी इसी प्रियंका गुप्ता की जानकारी पर आईएएस कोचिंग बिलासपुर पढ़ने आए थे। जिसमें एक की हत्या हो गई और दूसरे ने आत्महत्या कर ली। इन सब बातों को देखते हुए शहर की आईएएस अकादमी को जांच की परिधि में लेने की आवश्यकता है। और इस कोचिंग सेंटर के संचालक की गतिविधियों पर भी जांच करने की जरूरत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )