सिम्स के ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव सकूजा ने महाजन लोधी के कटी उंगली को जोड़कर इंप्यूटेशन होने से बचा लिया। मामला तिफरा में घटित मारपीट का था। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (12 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] तिफरा निवासी महाजन लोधी के हाथ की उंगली मारपीट में कट गई थी। सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भा द बी की धारा 325 कायम कर प्रकरण को जांच में लिया था। घायल महाजन लोधी इस कटी उंगली को दिखाने कई निजी अस्पतालों का चक्कर लगा चुका था। सभी एक-दो दिन रखकर डिस्चार्ज कर दिया। इसके बाद महाजन लोधी सिम्स के आर्थोपेडिक विभाग गए मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां के सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव सकूजा ने प्राथमिकता के आधार भर्ती कर महाजन लोधी का इलाज शुरू किया। जिससे महाजन लोधी की उंगली ठीक होती गई। और कुछ दिनों बाद उंगली मूवमेंट करने लगी। स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद डॉ सकुजा ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। सिम्स के एक्सपर्ट चिकित्सक के कारण महाजन लोधी की उंगली इंप्यूटेशन होने से बच गई। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)