Recent Posts

*हाई प्रोफाइल डॉ पूजा चौरसिया डेथ मिस्ट्री। डॉ आर के मरकाम पी एम मे बरती घोर लापरवाही। पीएम हैंगिंग, स्ट्रगुलेशन एवं पीएम लिबिडिटी पर ध्यान नहीं दिया। मेल स्पर्म प्लांट किया गया था: तपन गोस्वामी [ Editor in Chief]*

1 min read

बिलासपुर (29 जून 2024) [ तपन गोस्वामी द्वारा] 10 मार्च 2024 को शहर में एक सनसनीखेज वारदात घटित हो गई। जिसमें जिला अस्पताल में पदस्थ रेजिडेंशियल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पूजा चौरसिया की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में थाना सिरगिट्टी के बाबजी कॉलोनी मे फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई। डॉ पूजा चौरसिया के पति अनिकेत कौशिक भी डॉक्टर है और उनकी पोस्टिंग भी जिला चिकित्सालय बिलासपुर में है। डॉ पूजा चौरसिया एवं डॉ अनिकेत की जिंदगी में एक व्यक्ति आया जो की एक प्रोफेशनल जिम ट्रेनर है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को पूर्व में भी यह जानकारी प्राप्त हो गई थी की डॉ अनिकेत कौशिक का एक महिला डॉक्टर से प्रगाढ़ संबंध है। और डॉक्टर पूजा चौरसिया को यह जानकारी थी। और इस मामले में अक्सर पति-पत्नी में मारपीट हुआ करती थी। मोहल्ले वालों को भी यह जानकारी है। परंतु इस मामले को लेकर डॉक्टर अनिकेत ने एक लंबा गेम खेला।जिस जीम मे डॉ पूजा चौरसिया एवं डॉ अनिकेत कौशिक जाते थे उसी जिम के स्मार्ट ट्रेनर सूरज पांडे से अपनी पत्नी डॉक्टर पूजा चौरसिया की दोस्ती करवा दी। और बाद में दोस्ती काफी गहरी हो गई और जो डॉक्टर अनिकेत चाहता था वही हो गया। डॉ पूजा अब अपने पति अनिकेत की तरफ कम ध्यान देने लगी और सूरज पांडे में डूबी रही। परंतु डॉक्टर अनिकेत कौशिक मन ही मन अपनी पत्नी डॉ पूजा की फुल प्रूफ मर्डर प्लानिंग बनाने में लगा रहा । क्योंकि अब जिम ट्रेनर सूरज पांडे भी डॉ अनिकेत को पैसों के लिए ब्लैकमेलिंग करने लगा था। मामला दिनांक 10 मार्च 2024 तक पहुंच गई। और डॉक्टर पूजा चौरसिया की लाश उनके बाबजी कॉलोनी में बंद पड़े मकान में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। अब सवाल पीएम करने वाले डॉक्टर आरके मरकाम से है। डॉ मरकाम पूर्व में भी कई पीएम रिपोर्ट बिगाड़ कर आरोपियों को बचाने का काम किया है। इसी तरह हाई प्रोफाइल डॉक्टर पूजा चौरसिया डेथ मिस्ट्री में भी डॉक्टर मरकाम अपने पीएम रिपोर्ट में गंभीर लापरवाही बरती। उन्होंने पोस्टमार्टम हैंगिंग का अध्ययन गंभीरता से नहीं किया। दूसरी बात डॉक्टर मरकाम ने नेचुरल हैंगिंग पर अधिक ध्यान दिया। स्ट्रगुलेशन का एग्जामिनेशन फॉरेंसिक दिशा निर्देश पर नहीं किया। जानकारी यह है कि डॉक्टर पूजा चौरसिया की हत्या कहीं और जगह पर हुई और उसे लाकर बाबजी कॉलोनी के सूने मकान पर फंदे पर लटकाया गया। और ऐसे में डेड बॉडी में आए पीएम लिविडिटी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत थी। पीएम रिपोर्ट पर उसका उल्लेख नहीं है। एक जानकारी यह भी है कि डॉक्टर अनिकेत कौशिक डॉ पूजा चौरसिया के फ्रेंड जिम ट्रेनर सूरज पांडे को रेप केस में फसाने के लिए मेल स्पर्म को बेड में प्लांट किया था। जिससे यह साबित हो कि रेप के शर्म से डॉक्टर पूजा फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। वैसे इस प्रकरण में जिम ट्रेनर सूरज पांडे जेल में है परंतु इस प्रकरण की जांच स्पेशल क्राइम इन्वेस्टीगेशन टीम से करवाने की जरूरत है।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *