जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने हमारे न्यूज़ नेटवर्क को जानकारी दी की जेल के अंदर कैदी अभी पूर्ण नियंत्रण में है। डीआईजी जेल एसएस तिग्गा ने आज जेल का निरीक्षण किया। सिविल लाइन थाने में 6 हवालती कैदियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज। बढ़ते गैंगवार के मद्दे नजर गुंडों की अन्य जेलो में शिफ्टिंग जरूरी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (24 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] दिनांक 19 मई 2023 के हमारे न्यूज़ नेटवर्क में यह स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि बिलासपुर सेंट्रल जेल अभी काफी संवेदनशील है और कभी भी गैंगवार की घटना घटित हो सकती है। क्योंकि जेल में इस वक्त शहर के 2 खतरनाक हिस्ट्रीशीटर गैंग मैडी और वसीम गैंग जुडिशल कस्टडी में है। 23 जून 2023 के सुबह 6 बजे जब कैदियों के बैरक का लॉक अप खोल कर प्रार्थना के लिए ग्राउंड पर एकत्र किया जाता है उसी समय मैडी पर वसीम गैंग के राजा खान ने मीडियम साइज शार्प निडिल से हमला कर दिया। जिससे मैडी घायल हो गया। मामला आगे बढ़ता परंतु जेल प्रहरियों की सूचना पर जेल अधीक्षक श्री मंडावी तुरंत पहुंचकर कैदियों पर नियंत्रण किया। रायपुर के उच्चाधिकारियों ने बिलासपुर जेल में घटित आपसी संघर्ष को गंभीरता से लिया और जांच हेतु डीआईजी जेल एस एस तिग्गा को बिलासपुर रवाना किया। आज श्री तिग्गा सेंट्रल जेल बिलासपुर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने सभी बैरको का निरीक्षण किया। कैदियों के साथ रखे गए आपत्तिजनक वस्तुओं को जप्त करने का आदेश दिया। श्री तिग्गा विशेषकर उन बैरकों का निरीक्षण किया जहां पर शहर के हिस्ट्रीशीटरो एवं उनके गुर्गों को रखा गया है। डीआईजी जेल श्री तिग्गा ने 23 जून को घटित घटना के संबंध में भी जानकारी ली। यहां स्पष्ट कर देना उचित है कि एसएस तिग्गा पूर्व में बिलासपुर जेल अधीक्षक थे। उन्हें शहर के हिस्ट्रीशीटर, खतरनाक गुंडे एवं बदमाशों के विषय में अच्छी तरह पता है। कल की घटना के बाद जेल अधीक्षक श्री मंडावी ने इसकी जानकारी सिविल लाइन थाने में भेजी सिविल लाइन पुलिस जेल के अंदर जाकर प्रकरण की जांच किया और दोनों पक्षों के 6 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया। इसमें सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ धारा 294, 323 एवं 506 दायर किया गया वहीं पर दूसरे गैंग के दीपक पिल्ले, रितिक, रामू यादव, अंकित रजक एवं लक्की नायडू के खिलाफ धारा 294, 506, 323 एवं 147 कायम किया गया। इस घटना के बाद जेल के अंदर सामान्य कैदियों में दहशत का माहौल है। इस कारण जेल अधीक्षक श्री मंडावी ने जेल के अंदर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राउंड ओ क्लॉक पहरी ड्यूटी की व्यवस्था की है। वे स्वयं सुबह 6 बजे बैरक का लॉक अप खोलते समय और प्रार्थना होने तक एवं शाम को लॉक अप बंद होने तक खुद निगरानी कर रहे हैं। वैसे जेल में व्यवस्था है कि यदि स्थानीय हिस्ट्रीशीटर जेल के अंदर बंद है और लगातार संघर्ष की स्थिति बन रही है तो ऐसी स्थिति में उन्हें अन्यत्र जेल शिफ्टिंग की जाए । राज्य का चर्चित गैंगस्टर तपन सरकार के गैंग का जब सेंट्रल जेल रायपुर एवं दुर्ग में बार-बार गैंगवार की नौबत आ गई थी तो तपन सरकार को बिलासपुर जेल शिफ्ट किया गया था। उस समय बिलासपुर जेल में श्री मिश्रा जेल अधीक्षक थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )