कस्टम मिलिंग में भारी गड़बड़ी। गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही में फूड, सहकारिता एवं मार्क फेड की संयुक्त छापेमारी। अग्रवाल सन्स कोल्ड स्टोरेज, जेपी अग्रवाल एग्रोटेक, मेसर्स गर्ग फूड प्रोडक्ट, नर्मदा राइस प्रोडक्ट एवं एग्रोटेक, श्री लक्ष्मी एग्रो, मेसर्स दक्ष एग्रोटेक सहित कई राइस मिलरो के यहां छापे। सबकी होगी ब्लैक लिस्टिंग: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (25 जून 2023) [कृष्णा पांडे ब्यूरो चीफ ] जीपीएम में कस्टम मिलिंग के संबंध में लगातार शिकायतें आ रही थी। कस्टम मिलिंग का चावल भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में जमा नहीं कराया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए 9 राइस मिलरो पर प्रशासनिक कार्रवाई के तहत भारी मात्रा में चावल की जप्त की गई। इन 9 राइस मिलरो के खिलाफ ब्लैक लिस्टिंग की भी कार्रवाई चल रही है। हमारे ब्यूरो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्टम मिलिंग का चावल समय पर भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करने का नियम है। इन पर कार्रवाई करते हुए भौतिक सत्यापन कराया गया और बाद में ऑनलाइन रिपोर्ट आई तो मिलरो द्वारा जमा कराए गए चावल में भारी मात्रा में कमी पाई गई। जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती श्वेता अग्रवाल ने हमारे ब्यूरो चीफ कृष्णा पांडे को जो जानकारी दी उसके अनुसार तहसीलदार, सहकारिता विस्तार अधिकारी, खाद्य निरीक्षकों और मार्क फेड के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जी पीएम के मेसर्स जेपी अग्रवाल एग्रोटेक अंजनी गौरेला के राइस मिल में 18650 क्विंटल धान जप्त किया गया। मेसर्स गर्ग फूड प्रोडक्ट्स गौरेला के राइस मिल में ,38892 क्विंटल धान। मां नर्मदा एग्रोटेक गौरेला के राइस मिल में 33292 क्विंटल धान। मां नर्मदा राइस प्रोडक्ट गौरेला के राइस मिल में 74210 क्विंटल धान, मैसेज श्री लक्ष्मी एग्रो इंडस्ट्रीज पेंड्रा के राइस मिल में ,11493 क्विंटल धान, मैसर्स दक्ष फूड इंडस्ट्री पेंड्रा के राइस मिल में2965.60 क्विंटल धान, मेसर्स शिवानी ट्रेडर्स पेंड्रा के राइस मिल में 640 क्विंटल धान एवं मेसर्स बुआजी फॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड पेंड्रा के राइस मिल में 7044.80 क्विंटल धान जप्त की गई। प्रशासन ने इन मिलरो के खिलाफ छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2014 के खंड 4,6,9 एवं 10 के प्रावधानों का उल्लंघन करना पाए जाने पर जप्त धान के राजसात करने एवं मिलर्स का नाम ब्लैक लिस्ट में दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )