Recent Posts

अजय शर्मा मर्डर केस! संजीव बाजपेई ने गुस्से में अपने बहन की मांग उजाड़ दी। शहर में दुश्मनी एवं हत्याओं के साथ-साथ घरेलू हिंसा में हत्याओं के मामले में बेतहाशा वृद्धि। राजनीतिक दलों के महिला नेत्रियों को घरेलू हिंसा एवं मर्डर की ओर ध्यान देने की जरूरत। अजय शर्मा की पत्नी रोमा शर्मा ने पुलिस को की थी शिकायत : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (26 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जिस तरह से शहर में आपसी प्रतिद्वंद्विता एवं वर्चस्व की लड़ाई में गैंगस्टरो में हिंसा बढ़ रहे हैं और उसके बाद हत्याओं का सिलसिला चल पड़ा है। उसी तरह शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में घरेलू लड़ाई तत्पश्चात पत्नी की हत्या या पति की हत्या का भी सिलसिला चल पड़ा है। 6 मार्च 2023 को उसलापुर सती साहू हत्याकांड जिसमें उसके पति पवन ठाकुर में अपनी पत्नी सती साहू की हत्या कर कटर मशीन से उसके शरीर के कई टुकड़े कर सिंटेक्स के टैंक में छुपा कर रखा था। 17 जनवरी 2023 को जरहाभाटा इंदु चौक में रहने वाली 21 वर्षीया गर्भवती युवती सत्या सिंह की वीभत्स हत्या, 13 अप्रैल 2023 कोटा थाना के मोहन भाटा में रहने वाली तितरी बाई की हत्या उसके पति ने कर दी। और फिर 27 मई 2023 को घटित रहस्यमय योगेश्वर सिंगरौल हत्याकांड। इसमें मृतक की पत्नी दुर्गा सिंगरौल अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति योगेश्वर की हत्या कर डेड बॉडी को रेल पटरी में प्लांट किया था। इस प्रकरण को छोड़ दे तो ऊपर के सभी हत्याकांड में पतियों का हाथ रहा। इसके अलावा और भी प्रकरण है। परंतु ध्यान देने योग्य बात यह है कि उसलापुर सती साहू हत्याकांड जिसमें दो माह से डेड बॉडी घर में था और बदबू भी निकल रही थी परंतु आसपास के पड़ोसी ने बदबू का कारण नहीं पता लगाएं और साथ ही दो माह से सती साहू नहीं दिख रही थी इसके विषय में उनके पति पवन ठाकुर से नहीं पूछे। शहर में आधे से अधिक घरेलू हत्या एवं अपराधी तत्वों का कॉलोनी में छुपकर रहना पड़ोसियों द्वारा पुलिस को जानकारी न देने के कारण ही संभव हो रहा है यह अच्छे संकेत नहीं है। कॉलोनी वासियों का कहना सब पुलिस करेगी। ओ तो ठीक है परंतु पुलिस को कैसे पता चलेगा की उसलापुर में सती साहू की लाश 2 माह तक सड़ रही थी ? कल देर रात थाना सरकंडा क्षेत्र के देवनंदन नगर के फेस 02 में जो हत्याकांड घटित हुई वह भी काफी दर्दनाक है। इसमें हत्यारा संजय बाजपाई को मजबूरन अपने जीजा अजय शर्मा की हत्या कर अपने बहन की मांग उजाड़नी पड़ी। प्रतिष्ठित एवं सभ्रांत परिवार की मर्डर स्टोरी है। आज से 4 साल पहले शिक्षित युवती रोमा शर्मा की शादी देवनंदन नगर में रहने वाले बर्तन व्यापारी अजय शर्मा से हुई। शराब के शौकीन अजय शर्मा आए दिन अपनी पत्नी रोमा शर्मा से हाथापाई किया करते थे। रोमा ने इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत की थी। परंतु बयान के समय वह नहीं जाती थी। रोमा के पति अजय शर्मा का अत्याचार बढ़ता ही जा रहा था। परंतु रोमा के घरवाले सिर्फ समझाइश देने के सिद्धांत पर चल रहे थे। कभी भी महिला थाने में इसकी न तो शिकायत की और न ही काउंसलिंग करवाई। जिसका परिणाम सामने है। शहर एवं आसपास में घटित घरेलू हत्या प्रकरणों में आई बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस प्रशासन प्रॉपर काउंसलिंग की व्यवस्था करें। साथ ही राजनीतिक पार्टियों के महिला मंत्रियों को भी घरेलू हत्याओं के कारण खोज कर इस तरह के प्रकरणों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है ताकि घरेलू हत्याओं पर प्रभावी रोक लगे : (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *