कोटा विकासखंड के रमेश कृषि केंद्र में कृषि विभाग की छापामार कार्रवाई। रमेश कृषि केंद्र में पकड़ी गई गंभीर अनियमितताएं। केंद्र में लगी सरकारी सील: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (27 जून 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] लगातार आ रही गंभीर अनियमितता की शिकायतों के मद्दे नजर आज कृषि विभाग की टीम कोटा विकासखंड में संचालित मेसर्स रमेश कृषि केंद्र में छापेमारी की कार्रवाई की। टीम में स्रोत प्रमाण पत्र न होने के बावजूद दुकानदार द्वारा कीटनाशक की बिक्री एवं भंडारण के प्रकरण को भी पकड़ा। साथ ही फॉर्म द्वारा बिना बिल के सामग्री के विक्रय एवं स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं होना, उर्वरक लाइसेंस का कालातीत होना अवसान तिथि के बाद कीटनाशक का विक्रय हेतु रखे जाने सहित कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई। उप संचालक कृषि के निर्देश पर कोटा में संचालित मेसर्स रमेश कृषि केंद्र का उर्वरक निरीक्षकों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान फार्म को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं नियम 1979 बीज अधिनियम 1966 एवं नियंत्रण आदेश 1983 की पूर्णतया अनदेखी करते हुए व्यापार का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। विभाग द्वारा रमेश कृषि केंद्र को सीलबंद करते हुए नोटिस जारी कर सभी कमियों को दूर करते हुए लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की कड़ी चेतावनी दी गई। समयवधि में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जिला स्तरीय निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, दिलीप रात्रे, उर्वरक निरीक्षक आर एस गौतम एवं उमेश कश्यप उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )