बिलासपुर से रहस्यमय ढंग से लापता हुई नीलम कहां है? 7 जून को शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आई थी बिलासपुर। और तब से लापता। 6 वर्षीया पुत्री एवं 3 वर्षीय पुत्र है साथ में। लास्ट लोकेशन रायगढ़। इसके पहले साक्षी ठाकुर, मूंगा साहू एवं रेल्वे की असीमा मंडल है लापता : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (28 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जांजगीर चांपा के प्रतिष्ठित तिवारी परिवार इन दिनों काफी उलझन में है। उलझन का कारण परिवार की बहू का अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हो जाना। नीलम तिवारी दिनांक 7 जून 2023 शिक्षक भर्ती परीक्षा देने अपने दो छोटे बच्चे 6 वर्षीय पुत्री आद्य एवं 3 वर्षीय पुत्र संकल्प को लेकर अपने बिलासपुर में रहने वाली बहन के घर आई थी। क्योंकि नीलम को शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठना था। नियत कार्यक्रम के तहत वह परीक्षा दी अपने बहन के घर में आई और फिर दोनों बच्चों को लेकर निकल गई। और तबसे आज आज 22 दिन हो गए नीलम का कुछ अता पता नहीं है। जांजगीर-चांपा साइबर सेल ने नीलम के लास्ट मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो वह रायगढ़ पाया गया था। परंतु उसके बाद मोबाइल बंद पाया गया। और फोन लगातार बंद है। आज 22 दिन बाद भी पुलिस लापता नीलम तिवारी के विषय में कुछ पता नहीं लगा पाए। बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में एक ऑटो वाले से हल्का क्लू मिला था परंतु बाद में हुआ डेवलप नहीं हो पाया। जांजगीर चांपा पुलिस बिलासपुर आई थी और जांच करके चली गई। कुछ समय पहले बिलासपुर से कुछ संभ्रांत महिलाएं भी गायब हुई थी जिसका पता पता आज तक नहीं चल पाया। रेल्वे की असीमा मंडल भी अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी बाद में उसे काफी सालों बाद असम के डिब्रूगढ़ में देखा गया था बाद में उसका पता नहीं चला। भिलाई की रहने वाली साक्षी ठाकुर बिलासपुर अपने रिश्तेदार से मिलने आई थी परंतु बाद में लापता हो गई। इसी तरह रायपुर की मूंगा साहू अपोलो बिलासपुर में अपने रिश्तेदार के यहां आई और यही से लापता हो गई। 7 जून 2023 से लापता होने वाली नीलम तिवारी के परिजन काफी परेशान उन्हें डर है कि नीलम के साथ कोई अपराधिक घटना गठित तो नहीं हो गई ? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )