Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेट मुलाकात में किए गए घोषणाओं का त्वरित अमल। 43 समाजों के भवन हेतु 9 करोड़ 25 लाख रुपए हुए स्वीकृत। नगर विधायक शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री का आभार माना : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (30 जून 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] पूरे राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां पर कार्यक्रम स्थल पर ही आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी। और अब उसका त्वरित गति से निराकरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र 11 से 13 मई तक भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विभिन्न समाजों ने अपने निजी भवन के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी। नगर विधायक शैलेश पांडे ने भी मुख्यमंत्री से समाजों को भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की अनुरोध किए थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शहर के 43 समाजों को उनके निजी भवन के लिए 9 करोड़ 25 लाख रुपए का आर्थिक सहायता स्वीकृत की। और अब वह राशि जारी कर दी गई है। इसके लिए रायपुर मंत्रालय के सामान्य प्रशासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न समाजों के भवन निर्माण के लिए जो आर्थिक सहायता प्रदान की गई है उसके लिए बिलासपुर की जनता के साथ साथ नगर विधायक शैलेश पांडे भी मुख्यमंत्री का आभार माना है। जिन समाजों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है उसमें वही समाज, विंज्वर समाज, गुप्ता समाज, मरार पटेल समाज, केवट समाज, धिवर समाज, मुस्लिम समाज, मानिकपुरी पनिका समाज, अधूरा शिकारी आदिवासी, जायसवाल समाज, गुप्ता समाज लखराम, गंधर्व महिला समाज, कलार समाज, कतिया समाज, मोवार समाज, श्री जगन्नाथ कोलार समाज, बरई समाज, विश्वकर्मा समाज, पटेल समाज, प्रगतिशील जयसवाल समाज, छत्तीसगढ़िया अग्रवाल समाज, कनौजिया राठौर समाज, अघरिया समाज, हो मुंडा समाज, डोमार महेत्तर समाज, मराठा समाज सहित अन्य समाज शामिल है । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ]

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *