मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक क्लिक जिले के बेरोजगारों के खाते में ट्रांसफर हुए 1.17 करोड़ एवं पी एम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में पहुंचे 9.99 करोड़ रुपए। मुख्यमंत्री ने अपने आवास से की हितग्राहियों के रकम ट्रांसफर : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (30 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारों के भत्ते एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर कर उन्हें बहुत राहत पहुंचाई है। इसके तहत बिलासपुर जिले के बेरोजगारी भत्ता कुल 1 करोड़ 17 लाख 10 हजार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 करोड़ 99 लाख 64 हजार रुपए की राशि शामिल है। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कार्यालय बिलासपुर से महापौर रामशरण यादव, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, नगर निगम के सभापति शेख नसीरुद्दीन, कलेक्टर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के सीईओ अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं युवा गण वर्चुअल शामिल हुए थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि सभी को रोजगार मिले और आवास हिनो को मकान मिले। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )