Recent Posts

लाजपत राय अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल का भव्य शाला प्रवेश उत्सव। नगर विधायक शैलेश पांडे ने तिलक लगाकर बच्चों को कराया शाला प्रवेश मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत। छात्राओं की मिली नई साइकिले : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (03 जुलाई 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] कोई शिक्षाविद एवं बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के मेधावी छात्र राजनैतिक क्षेत्र में जाकर विधायक बने एवं किसी स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं को शाला प्रवेश करवाएं तो छात्र छात्राओं का उत्साह दुगना हो जाता है। सोमवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाला लाजपत राय में शाला प्रवेशोत्सव, मेधावी छात्रों का सम्मान और छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें नगर विधायक शैलेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्य गीत एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। विधायक शैलेश पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और उनके पालकों से चर्चा कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम योजना का फीडबैक लिया। छात्र-छात्राओं एवं पालकों को यह पता है कि उनके विधायक शैलेश पांडे एक शिक्षाविद के साथ साथ ही बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग है। और उन्होंने छात्र-छात्राओं से उसी तरह से ही फीडबैक लिया। नगर विधायक शैलेश पांडे ने क्रमबद्ध पालक और छात्र छात्राओं से वार्तालाप भी किया। पालकों ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू होने से निजी स्कूलों में लगने वाली फीस कि उनको सीधी बचत हो रही है। और पूरी पढ़ाई निशुल्क हो रही है। इसके लिए पालकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना। नगर विधायक शैलेश पांडे में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल प्रारंभ होने से अंतिम पंक्ति तक के जरूरतमंद लोगों को सीधे शिक्षा का लाभ पहुंच रहा है। कार्यक्रम में 36 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया जिससे छात्राएं काफी खुश हुए। कक्षा दसवीं के 7 एवं 12वीं के 5 छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने पर सम्मानित किया गया। इसमें अमृतेश राहु, अंश कुंभकार, आयुषी कश्यप, देवीशा कश्यप, कहप शेख, शेख, महलका नूरी, अनूप चतुर्वेदी, कौस्तुभ शर्मा, श्रेयांश सिंह ठाकुर, रुचि गुप्ता, अर्जुन अग्रवाल, मनीषा सोनी को सम्मानित किया गया। संस्था के प्राचार्य श्रीमती राजी गुप्ता ने कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेश पांडे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक श्री पांडे जी के द्वारा स्वीकृत राशि से शाला में बच्चों को कार्यक्रमों के दौरान बैठने के लिए अच्छी फर्नीचर स्कूल को प्राप्त हुए। कार्यक्रम को वार्ड पार्षद शहजादी कुरैशी ने भी संबोधित किया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष फराज खान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पिंकी निर्मल बत्रा, पार्षद भरत कश्यप, रामा बघेल, जुगल गोयल, एल्डरमैन सुबोध केसरी, काशी, आजरा खान, श्याम लाल चंदानी, सदेश दुबे, आशा सिंह, अर्जुन सिंह, अमीन मुगल, कप्तान खान, शंकर कश्यप, सैयद इमरान, सुदेश नंदिनी ठाकुर, संतोष अग्रवाल, आदर्श पवार, शाश्वत तिवारी, नदीम खान, अभिषेक मिश्रा, सतीश गोयल, अकबर कुरेशी, दिनेश सूर्यवंशी, बल्ली खान, अनिल तिवारी, संजय सोनी सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *