Recent Posts

भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान चिंतक, शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वी जयंती गरिमा पूर्ण उपस्थिति में मनाई गई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में भाजपा नेताओं ने की माल्यार्पण : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read
  1. (बिलासपुर (06 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर द्वारा आज भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 जन्मतिथि भाजपा नेताओं के गरिमामय उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। बिलासपुर भाजपा मंडल के पश्चिम, दक्षिण, मध्य, पूर्वी, उत्तर एवं रेल्वे मंडल द्वारा संयुक्त रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा है कि भारत की आजादी के पश्चात देश के सभी क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं नैतिक क्षेत्रों में गिरावट के लक्षण दिखाई देने लगे। और उस समय नए नेतृत्व की आवश्यकता प्रतीत होने लगी। इस महती आवश्यकता को पूरा करने के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय जनसंघ थी स्थापना 21 अक्टूबर 1951में दिल्ली में की गई। सन 1952 के प्रथम आम चुनाव में भारतीय जनसंघ के मात्र 3 सदस्य चुनकर आए। डॉक्टर मुखर्जी शीघ्र ही सदन के विपक्ष की महत्वपूर्ण आवाज बन गए। श्री कुमावत ने कहा कि कश्मीर राज्य का झंडा एवं संविधान अलग था। तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वयं को कश्मीर का प्रधानमंत्री कहलवाता था। डॉक्टर मुखर्जी ने इसका जोरदार विरोध करते हुए कहा कि एक ही देश में दो विधान, दो निशान दो प्रधान नहीं चलेंगे। परमिट सिस्टम का विरोध करते हुए डॉ मुखर्जी 11 मई 1953 को कश्मीर में प्रवेश किया। उन्हें गिरफ्तार कर कालकोठरी में डाल दी गई। जहां पर अति रहस्य मय परिस्थिति में उनकी मृत्यु हो गई वह दिन 23 जून 1953 का था। ठीक उनकी मृत्यु के पश्चात शेख अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और तुरंत परमिट सिस्टम हो समाप्त कर दिया गया। और हर भारतीय के लिए वह उत्सव का दिन था जिस दिन पूरे जम्मू कश्मीर में तिरंगा झंडा लहराया गया। इस तरह डॉ मुखर्जी ने हिंदुस्तान के लिए अपनी जान दे दी। आज के कार्यक्रम में निखिल केशरवानी, पल्लव धर, अजीत सिंह भोगल, निर्मल कुमार जीवनानि, संदीप दास, विजय ताम्रकार, राकेश तिवारी, श्रीकांत सहारे, सतीश गुप्ता, प्रवीण सेन, अमित चतुर्वेदी, अमित तिवारी, रिंकू मित्रा, दिनेश देवांगन, मोती गंगवानी, ऋषि केसरी, उमेश यादव, कृष्णा रजक, रजनी यादव, शोभा कश्यप, संजय मुरारका, किरण सिंह, सत्यजीत भौमिक, पूनम शुक्ला, शुक्ला, लक्ष्मी श्रीवास, जितेंद्र अंचल, जगदीश साव, विकास सलूजा, कैलाश गुप्ता, अंकित पाठक, जवाहर बांधेकर, नंदू सोनी, रीना गोस्वामी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *