Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा में जाते वक्त बस दुर्घटना में घायल कार्यकर्ता को अपोलो शिफ्ट किया गया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित अन्य पहुंचे अस्पताल में : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

erबिलासपुर (07 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित आम सभा में जाते हुए आज भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस एनएच 130 पाली टोल गेट से आगे बेलतरा के समीप खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार दो बीजेपी कार्यकर्ता सजन कुमार एवं रुक देव की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस का चालक अकरम रजा की भी मृत्यु उपचार के लिए ले जाते वक्त हो गई। गंभीर रूप से घायल भाजपा के मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता व भाजपा के मंडल महामंत्री विश्वंभर यादव को इलाज हेतु अपोलो शिफ्ट किया गया है। जहां उन्हें 24 घंटे के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है। दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता सूरजपुर से रायपुर जा रहे थे। घटना की जानकारी तुरंत सभी जगह फैल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा मंच से ही दुर्घटना का गहन दुख प्रकट किए थे। और अपने नेताओं को घायलों के हर स्तर पर इलाज हेतु निर्देशित किए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पूर्व मंत्री रामविचार नेताम पीएम की सभा समाप्त होते ही बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। वे सीधे अपोलो पहुंचे जहां पर पहले से ही बेलतरा विधायक रजनीश सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत घायलों की देखरेख में उपस्थित थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसूख मंडविया ने भी घायलों का हालचाल जाना। भारतीय जनता पार्टी के उच्चस्तरीय नेताओं द्वारा लगातार अपोलो से जानकारी ली जा रही है। और किसी भी तरह की लापरवाही न हो इस कारण निर्देशित किया जा चुका है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )


 

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *