Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर दौरा। 8 लेयर सिक्योरिटी रेंज पहले में एसपीजी आठवां में स्टेट पुलिस। अचूक निशानेबाज ( स्नाइपर ) एन एफ 2000 एसॉल्ट राइफल के साथ होंगे। साथ ही ड्रोन न्यूट्रल मैकेनिज्म भी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत एसपीजी को क्वार्डिनेट करेंगे : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (06 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल रायपुर आगमन हो रहा है। उनका एक कार्यक्रम शासकीय और दूसरा कार्यक्रम राजनैतिक है। प्रस्तावित दो कार्यक्रम में आईआईटी भिलाई एवं मेमू ट्रेन का लोकार्पण कार्य पूर्ण न होने के कारण निरस्त कर दिया गया है। पीएमओ कार्यालय से अधिकृत जानकारी आ चुकी है। जिसके अनुसार श्री मोदी रायपुर एयरपोर्ट में प्रातः 10.45 बजे आएंगे। और निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 2 घंटे में पूरे कार्यक्रम संपन्न करेंगे। शासकीय कार्यक्रम में पीएम मोदी 6400 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। और इसके बाद साइंस कॉलेज ग्राउंड में विशाल आमसभा को संबोधित कर दोपहर 12.40 बजे यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम की सुरक्षा 8 लेयर सिक्योरिटी रेंज में होगी। रेंज में एसपीजी, स्नाइपर, बम स्क्वायड, एनएसजी कमांडो, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, स्टेट राइफल एवम स्टेट पुलिस होंगे। और अपने रेंज के अनुसार पूरी सिक्योरिटी यूनिट सामंजस्य बनाकर रखेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में 7 अचूक निशानेबाज (स्नाइपर ) भी रहेंगे। जोकि यूएस मरीन फायर एफ एन एफ 2000 असाल्ट राइफल के साथ पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। स्नाइपर टीम के साथ जो राइफल होंगे वह 660 एमएम बैरल का है। इसका रेंज 800 मीटर है। जोकि ऑटोमेटिक एवं सेमी ऑटोमेटिक है। और यह 5 राउंड मैगजीन में आती है। साथ ही इनके पास साको टी आर जी .21 राइफल भी होंगे। यह बोल्ट एक्शन राइफल है। पीएम मोदी जिस एसपीजी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे उनके पास जी ग्लॉक पिस्टल रहेगा। जो कि 9 एमएम कैलिबर के साथ 17 राउंड ऑटोमेटिक एवम सेमी ऑटोमेटिक है जिसका वजन मात्र 705 ग्राम है। इससे मल्टी राउंड फायर किया जा सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्रोन न्यूट्रल मैकेनिज्म यूनिट को भी सक्रिय किया गया है। एसपीजी सभा स्थल में सिर्फ पी एम को ही जानते हैं। और किसी को नहीं इस कारण बीजेपी इस बार पूर्व मंत्री राजेश मूणत को एसपीजी कोऑर्डिनेटर बनाया है। श्री मूणत का सिग्नल जब तक नहीं होगा एसपीजी मंच तो क्या मंच के सामने भी चाहे कितना ही वीवीआइपी हो फटकने नहीं देंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी भजन न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *