13 जुलाई 2023 संभागायुक्त भीम सिंह ने बुलाई कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस। विकास कार्य एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। तपन गोस्वामी [ editor-in-chief ]
बिलासपुर (12 जुलाई 2023)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] संभागायुक्त भीम सिंह की अध्यक्षता में 13 जुलाई को जिला कार्यालय बिलासपुर के मंथन सभा कक्ष में कलेक्टर्स कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस कॉन्फ्रेंस में संभाग में शामिल बिलासपुर, जांजगीर चांपा, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, कोरबा, मुंगेली, तथा जी पीएम जिले के कलेक्टर वह जिला पंचायत के सीईओ शामिल होंगे। बैठक में राजस्व एवं ग्रामीण विकास के कार्यों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )