Recent Posts

दारू की रानी नीतू नोतानी। अपने पावर का गलत उपयोग कर राज्य शासन के कोष में लगाया सेंध। अब होगा पोस्टमार्टम। नीतू नोतानी ने पूरे राज्य में बनाई अवैध संपत्ति। बिलासपुर में करोड़ों का कांप्लेक्स: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (12 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] राज्य के 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ( ई डी ) अपनी कार्रवाई कर रही है। ईडी ने अदालत में जो साक्ष्य पेश किए इसे देखकर राज्य सरकार भी सकते में आ गई है। क्योंकि आबकारी विभाग के पूरे छोटे हुए शातिर अपराधी किस्म के अधिकारियों ने इतने बड़े शराब घोटाले को अंजाम दिया है। जिससे राज्य सरकार की भी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। परंतु शराब की इस घोटाले बाजी में शायद ही राज्य का कोई ऐसा अधिकारी बचा हो जिसके हाथ भ्रष्टाचार के लिकर से बदबूदार ना हुआ हो। ईडी के एक्शन के बाद राज्य सरकार भी पूरे एक्शन में आ गई है। और पूरे आबकारी विभाग का पोस्टमार्टम करने का मन बना लिया है। इसमें बिलासपुर आबकारी विभाग की डिप्टी एक्साइज कमिश्नर नीतू नोतानी का नाम भी रेड कलम से लिखा है। राज्य के आबकारी आयुक्त जनक पाठक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाराजगी के बाद आबकारी के 36 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। प्रायः सभी अधिकारियों ने नोटिस का जवाब दे दिया है। परंतु साथ ही तीन डिस्टलरी को भी नोटिस जारी किया गया है परंतु अभी तक उनका जवाब नहीं आया। राज्य की आबकारी एक्सपर्ट कमेटी के द्वारा अधिकारियों के द्वारा दिए गए जवाब का परीक्षण की जाएगी। शराबियों के बिना रॉयल्टी एवं टैक्स पटाएं शराब की सप्लाई के साथ-साथ दुकानों में भारी मात्रा में शराब की बिक्री की गई थी। उसमें जो कट मनी आई उसे अफसरों ने आपस में बांट लिया। छ ग राज्य में शराब घोटाले की जांच की तैयारी ईडी ने सन 2021 में ही कर ली थी। ईडी ने पूरे भारत में घूम घूम कर यह पता लगा लिया था कि छ ग में शराब घोटाले की रकम कहां कहां जा रही है? मनी लॉन्ड्रिंग की लिस्ट भी ईडी के पास थी और उसके बाद ही कार्यवाही हुई। इस मामले में प्रदेश सरकार सख्त हुई तो आबकारी अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। बिलासपुर आबकारी विभाग के उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने तो इस मामले में कमाल ही कर दिया। पूरे डिस्टलरी से सेटिंग कर बिना रॉयल्टी एवं बिना टैक्स पटाएं शराब बेचकर राज्य शासन को अरबों का नुकसान पहुंचाया। पूरे छ ग में नीतू नोतानी के करोड़ों के चल एवं अचल संपत्ति है। बिलासपुर में भी इनका एक भव्य निर्माणाधीन कांप्लेक्स है जिसकी जमीन एवं निर्मित भवन की कीमत कई करोड़ रुपए है। शराब ट्रांसपोर्टेशन में भी इनकी कई गाड़ियां चल रही है। अभी मामला ईओडब्ल्यू के पास जाने वाली है लगता है साल के अंत आते आते शराब की रानी नीतू नोतानी को जेल की हवा खानी पड़ेगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ]

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *