Recent Posts

कमिश्नर भीम सिंह ने कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में की विकास कार्यों की समीक्षा। कलेक्टरों को उन्होंने युद्ध स्तर पर स्कूलों की मरम्मत करने के साथ ही बेरोजगार इंजीनियरों को काम देने के लिए कहा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (13 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] संभागायुक्त भीम सिंह ने आज मंथन सभा कक्ष में आयोजित कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के राजस्व एवं ग्रामीण विकास के कार्यों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने न्याय योजनाओं सहित हितग्राही मूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए कहा। श्री सिंह ने सड़क एवं स्कूलों के मरम्मत के लिए भी युद्ध स्तर पर तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में बिलासपुर संभाग के सभी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ उपस्थित थे। संभागायुक्त भीम सिंह ने बैठक में कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं एवं सामुदायिक भवनों हेतु भूमि आवंटन के जितने भी लंबित।कार्य है उन्हें प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने सभी सहकारी समितियों में बीज एवं बर्मी खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में खेती कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसलिए सभी समितियों में बीज, खाद और वर्मी कंपोस्ट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। बीज एवं खाद की कमी के कारण किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रीपा। की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि रीपा में कई महिला स्व सहायता समूह कार्यरत है। लेकिन कई समूह पर्याप्त आय अर्जन नहीं कर पा रहे हैं इसके लिए समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग कर सेल्स बढ़ाने की आवश्यकता है। संभागायुक्त श्री सिंह ने कुपोषण अभियान के तहत अधिक से अधिक एनीमिक महिलाओं एवं बालिकाओं को सतत रूप से पौष्टिक आहार एवं दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए कहां। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के स्कूल मरम्मत के लंबित कार्यों और स्वामी आत्मानंद स्कूलों में रिक्त पदों में भर्ती को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *