सेंदरी अवैध रेत घाट का मामला, विधानसभा में गूंजा। बेलतरा विधायक ने उठाया मामला। मृतक बच्चियों को दस दस लाख रुपए के मुआवजे को मांग : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (19 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] पिछले दिनों शहर से लगे सेंदरी अवैध रेत घाट में नहाने गए तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत के मामले में आज बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने विधानसभा पटल पर अत्यधिक प्रभावी ढंग से मामले को उठाया। विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील होने के साथ ही बहुत ही हृदय विदारक है। श्री रजनीश ने राज्य शासन से मृतक परिवार को दस दस लाख रुपए के मुआवजा देने की मांग की। विधायक रजनीश सिंह राज्य शासन पर यह आरोप लगाया कि इन दिनों बिलासपुर जिले में अवैध रेत का कारोबार सरकारी संरक्षण में फल फूल रही है। इसमें सरकारी तंत्र और सरकार से जुड़े लोग शामिल हैं। और इसलिए लोगों की जान माल की परवाह किए बिना नदी में बेतरतीब ढंग से खुदाई की जा रही है। आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। लोगों की जान जा रही है इसके बाद भी सरकार इस अवैध कारोबार को संरक्षण देकर पाल पोस रही है। सदन पटल पर अपनी बात को प्रमुखता से रखते हुए विधायक रजनीश सिंह ने मांग की तत्काल प्रभाव से संचालित अवैध रेत खनन बंद होनी चाहिए एवं रेत माफियाओं पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। ज्ञात हो कि बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सेंदरी तरीके अवैध के अवैध रूप से चल रहे अवैध रेत खत में एक ही परिवार की तीन बच्चियों के डूबने की वजह से मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र की जनता में काफी रोष है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )