बिलासपुर (25 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में 59 वी कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक निदेशक तकनीकी (संचालन ) एसके पाल, निदेशक तकनीकी ( योजना/परियोजना) एसएन कापरी, महाप्रबंधक ( खान, सुरक्षा / बचाव) बी पी सिंह, सुरक्षा समिति के सदस्य आनंद मिश्रा (एचएमएस ), बी धर्मा राव (एटक ) संजय सिंह (बीएमएस ) कमलेश शर्मा ( एस ई के एम सी ), इंद्र देव चौहान ( सीटू ) पी चंद्रकांत (सी एम ओए आई ) एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष के उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ सुरक्षा दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ उपरांत पिछली बैठक से लेकर इस बैठक के दरमियान कोयला उत्पादन में लगे उन श्रम वीरों को जिन्होंने अपने कर्तव्य के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसी दौरान कोल इंडिया लिमिटेड का कॉर्पोरेट गीत बजाया गया। इसके पश्चात समस्त उपस्थित सम्मानित द्वारा सुरक्षा शपथ लिया गया। बैठक में सभी आगंतुकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत संबोधन में बीपी सिंह महाप्रबंधक खान सुरक्षा एवं बचाव, ने कहां की सुरक्षा के संबंध में जो निर्दिष्ट मापदंड है उसे पालन करना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में पावर पॉइंट के माध्यम से सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि भूमिगत खदानों में कामगार साथियों की आवागमन की सुविधा के लिए मैन राइडिंग सुविधा को बढ़ावा दिया जा रहा है। बैठक में सुरक्षा समिति के सदस्यों ने सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा आरंभ किए गए मिशन सुदेश पर चर्चा करते हुए उसे बेहद उपयोगी बताया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )