कैश कुबेर कांग्रेस नेता धीरज साहू का बिलासपुर कनेक्शन। सिरगिट्टी स्थित पूर्व की गुमला फ्लोर मिल और अबकी जेडी फूड प्रोडक्ट्स प्राइ. लिमिटेड है कांग्रेस नेता धीरज साहू की। आईटी की नजर इस पर भी है : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (15 दिसंबर 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 354 करोड़ रुपए, 50 बैंक स्टाफ 25 नोट गिनने की मशीने और 176 बैग। भारत की जनता हतप्रभ। यह रियल स्टोरी है कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की। जो कि झारखंड के लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। कुछ दिन पहले इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग ने राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज साहू के 9 ठिकानों पर रूटीन एसेसमेंट शुरू किया। परंतु प्रारंभिक चरण में इनकम टैक्स टीम को रूटीन असेसमेंट को छापे की कार्यवाही में बदलना पड़ा। क्योंकि आईटी अधिकारियों के हाथ पाव धीरज साहू के ठिकानों पर मारे गए छापे में जो नोटों का पहाड़ मिलते जा रहा था उसे फूलने लग गए थे। दिल्ली से आईटी की स्पेशल टीम बुलानी पड़ी। और साथ ही विशेष डिवाइस के साथ। आईटी टीम ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश कुबेर साबित होने के बाद इस नोटों के पहाड़ को रखने के लिए उड़ीसा के बलांगीर के स्टेट बैंक आफ इंडिया को सेलेक्ट किया। वहा के रीजनल हेड भगत बेहरा ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि 50 बैंक कर्मियों को नोट गिनने लगाया गया था। इसके साथ ही 25 नोट काउंटिंग मशीन भी कम पड़ रहे थे। कई मशीनों ने तो जवाब ही दे दिया। अब हम आपको कांग्रेस नेता धीरज साहू का बिलासपुर कनेक्शन के विषय में बताएंगे। सिरगिट्टी के औद्योगिक क्षेत्र में केंद्र सरकार की उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड( बी ई एम एल ) के ठीक सामने गुमला फ्लोर मिल के नाम से एक वृहद औद्योगिक संस्थान है। जिसमें अत्याधुनिक मशीनों से गेहूं की पिसाई होकर ऑटोमेटिक प्लांट जाकर उसकी पैकिंग की जाती है और यह उत्पादन बिहार, यू पी, महाराष्ट्र सहित भारत के अन्य राज्यों में बिकने के लिए जाती थी। 5 साल पहले गुमला फ्लोर मिल बंद हो गया। अभी गुमला फ्लोर मिल का नाम बदलकर जेडी फूड प्रोडक्ट प्रा. लिमिटेड रखा गया है। और वहां पर व्यवसाय किया जा रहा है। वैसे इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन टीम की नजर जेडी फूड्स पर भी है। टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि धीरज साहू का बिलासपुर कनेक्शन क्या है? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )