आईएएस रानू साहू के बिलासपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ पुरुष मित्र पर भी है ईडी की नजर। डॉक्टर साहब है अत्यंत परेशान। अपने मीडिया के मित्रों से पूछ रहे हैं रानू साहू का हाल चाल: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (23 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] ईडी की लंबी पूछताछ और आईएएस रानू साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी एवं करोड़ों की संपत्ति के अटैच करने के बाद कल अर्थात 22 जुलाई 2023 को आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी की इन्वेस्टिगेशन टीम ने कल अति जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के अदालत में पेश किया गया। ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी परंतु विद्वान न्यायाधीश ने 3 दिन की ईडी की कस्टडी में रानू साहू को भेज दिया। जानकारी आ रही है कि आईएएस रानू साहू के खिलाफ ईडी के पास मनी लांड्रिंग एवं कोल ट्रांसपोर्टेशन ठेके के घपले बाजी के पर्याप्त प्रमाण मौजूद है। ईडी कस्टडी के दौरान आई ए एस रानू साहू से सवाल नहीं पूछ रही है बल्कि जो जवाब ईडी के पास है उसे सिर्फ अच्छी तरह से कन्फर्म कर रही है। विगत 2 माह से आईएस रानू साहू के एक बिलासपुर स्थित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पुरुष मित्र अत्यधिक परेशान हैं। ईडी के पास यह भी पुख्ता प्रमाण है कि आईएएस रानू साहू अपने बिलासपुर स्थित पुरुष डॉक्टर मित्र को कई करोड़ रुपए ब्लैक मनी देकर रखी है। इस कारण बिलासपुर के डॉक्टर साहब अभी बहुत टेंशन में हैं। डॉक्टर साहब की पत्नी उनके टेंशन का कारण जानना चाह रही है परंतु डॉक्टर साहब जवाब नहीं दे पा रहे हैं और अंदर ही अंदर घुट रहे हैं। क्योंकि डॉक्टर साहब आईएएस रानू साहू की दोस्ती प्रतियोगी परीक्षा के कोचिंग के दौरान हुई थी। कुछ समय पहले डॉक्टर साहब एवं आईएएस अधिकारी रानू साहू दिल्ली टूर पर गए थे। यह बात डॉक्टर साहब की पत्नी को पता नहीं है। अब डॉक्टर साहब रायपुर स्थित अपने मीडिया के साथियों से आईएएस रानू साहू के विषय में लगातार पूछताछ कर रहे है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )