पाकिस्तान के इस मोबाइल नंबर+923467258491 एवं+923060448976 से रहे सावधान। शहर के सभ्रांतो को यह फर्जी पुलिस अधिकारी फोन कर गिरफ्तारी की धमकी दे रहा है। तपन गोस्वामी [Editor in chief]
1 min readबिलासपुर (27 मार्च 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] शहर के सभ्रांत व्यक्तियों को अचानक उनके मोबाइल पर 12 डिजिट का + 923467258491 का नंबर आता है। फोन करने वाला अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताता है उसके मोबाइल नंबर के साथ एक पुलिस अधिकारी का फोटो भी आता है। वह कहता है कि आपके पति को एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में हमने गिरफ्तार कर लिया है। और इसे छुड़ाने के लिए मोटी रकम की भी मांग करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को सीबीआई अधिकारी बताता है परंतु आईजी रैंक के यूनिफॉर्म में रहता है। जबकि सीबीआई अधिकारी या स्टाफ कभी भी यूनिफॉर्म में नहीं रहते है। एक महत्वपूर्ण बात यह है कि फोन करने वाले कथित पुलिस अधिकारी को बिलासपुर के इस संभ्रांत व्यक्ति के पारिवारिक पृष्ठभूमि को अच्छी तरह पता है। इसमें एक हंसी की बात यह है कि बिलासपुर के जिस संभ्रांत महिला के पति की गिरफ्तारी के एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही थी उसके पति घर में ही थे। और ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहे थे। शहर में आज ही उसी फर्जी पुलिस अधिकारी ने +923060448976 के नंबर से भी फोन आया था। परंतु शहर की महिलाएं बिलासपुर पुलिस के साइबर फ्रॉडअलर्ट कैंपेन से साइबर फ्रॉड के विषय में बहुत कुछ जानकारी हासिल कर ली थी। इस कारण जैसे ही 12 डिजिट का नंबर अपने मोबाइल में देखी तो सतर्क हो गई। जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि दोनों मोबाइल नंबर संभवतः पाकिस्तान के है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान के मोबाइल नंबर धारक धोखेबाजों को बिलासपुर के सभ्रांत परिवार के पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कहां से पता चला? कुछ दिन पहले कोरबा में भी एक युवक को पुलिस ने पकड़ा जो कि फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर कई व्यक्तियों से रकम वसूले। इस फर्जी सीबीआई अधिकारी के पास से भी पाकिस्तान के कई सिम बरामद हुए। शहर के साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम को दोनों नंबरों का पता लगाकर उसे फर्जी पुलिस अधिकारी को पकड़ने के लिए प्लानिंग करने की जरूरत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)