*जबड़ापारा में लंबे समय से चल रहा है नकली देशी मुर्गी के अंडों का व्यापार। कई सरकारी पशु चिकित्सक वहां बैठे देखे जाते हैं। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जी एस एस तंवर ने कहा की कार्यवाही होगी : तपन गोस्वामी [Editor In Chief]*
बिलासपुर (16 मई 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] डॉक्टर मरीज को कहता है कि बीमारी के कारण आपका शरीर बहुत कमजोर हो गया है और अस्पताल से छुट्टी के बाद आपको प्रतिदिन डाइट में एक देशी मुर्गी के अंडे का सेवन करना है। मरीज के परिजन देशी मुर्गी के अंडे खोजता है तो उन्हें पता चलता है कि शहर के जबड़ा पारा में एक खंडहर नुमा मकान है जहां पर देशी मुर्गी के अंडे मिलते है। स्थान का पता लगाकर मरीज के परिजन वहां पहुंचता है तो पाता है की वहां एक खंडहर नुमा मकान है परंतु उसके सामने चमचमाती कारे खड़ी है। पूछने पर कहा जाता है कि यहां देशी देसी मुर्गी के अंडे मिलेगा प्रति एंड की कीमत₹15 है। मरीज के परिजन एक दर्जन अंडे खरीदकर घर लाता है। और उसे उबालकर मरीज को देता है तो अंडे बेस्वाद रहता है। असली देशी मुर्गी के अंडे का लेयर पतला रहता है परंतु जबड़ा पारा ब्रांड देशी मुर्गी के अंडे का लेयर काफी मोटा रहता है। मरीज को भी यह पता चल जाता है कि यह असली देशी मुर्गी का अंडा नहीं है। इस तरह प्रतिदिन कई आदमी असली देशी मुर्गी के अंडे के नाम से ठगे जा रहे हैं। परंतु इनका व्यापार प्रभावित नहीं होता है क्योंकि देशी मुर्गी के अंडे के नाम से प्रतिदिन नए नए ग्राहक बनते जा रहे हैं। आज हमने इस संबंध में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जी एस एस तंवर से बातचीत तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस संबंध में अभी तक जानकारी नहीं है। मामला जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा और उनके संज्ञान में आई है तो इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम जबड़ा पारा के उस स्थान का दौरा किया जहां पर देशी मुर्गी के अंडे के नाम से नकली अंडे थमाया जा रहा है। इस खंडहर नुमा घर में हेवी ड्यूटी फ्रीजर के साथ काफी मात्रा में मेडिसिन के बोतल रखे हुए हैं परंतु वहां कोई देशी मुर्गी का फॉर्म नहीं है। तो अब यह जांच का विषय है की प्रतिदिन काफी मात्रा में बिकने वाले और मार्केट में सप्लाई होने वाले नकली देशी मुर्गी के अंडे कहां से आ रहे हैं? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)