*सिर्फ बिलासपुर हॉस्पिटल ही नहीं बल्कि मंगला चौक स्थित मूंदड़ा हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड योजना के नाम से कर रहा है मरीजों से ठगी। डॉ आशीष मूंदड़ा का कहना है कि उनके रिश्तेदार दीपांशु काबरा आईपीएस अधिकारी है और हम किसी से नहीं डरते है : तपन गोस्वामी [Editor In Chief]*
6बिलासपुर (01मई 2024) [ तपन गोस्वामी द्वारा] आयुष्मान कार्ड योजना के लोचा से कोई भी सरकार ठीक से उबर नहीं पा रही है। पूर्व वर्ती कांग्रेस सरकार में बिलासपुर शहर के हर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड संबंधी शिकायतें आ रही थी। सरकार बदल गई परंतु शिकायतें नहीं रुकी। आयुष्मान कार्ड योजना केंद्र सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें जरूरतमंद मरीजों को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज देने का प्रावधान है। परंतु शहर के निजी अस्पताल के डॉक्टरों का रवैया हम किसी भी सरकार की कोई बात नहीं मानेंगे से आम गरीब जनता अत्यधिक परेशान है। आयुष्मान योजना का लाभ नहीं देने के मामले में कुदुदंड़ निवासी अजय यादव द्वारा शहर के एक निजी अस्पताल बिलासपुर हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव को दियागया। डॉ श्रीवास्तव मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही बिलासपुर हॉस्पिटल के संचालक को बुलाकर यह हिदायत दी की आयुष्मान योजना सहित सभी शासकीय योजनाओं को गंभीरता से पालन कर गरीब मरीजों को फायदा पहुंचाएं अन्यथा आपके चिकित्सालय की लाइसेंस निरस्त कर दी जाएगी। परंतु अब महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर के मंगला चौक पर स्थित एक तुर्रम खां डॉक्टर आशीष मूंदड़ा को कौन हिदायत दे? गरीब मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड होते हुए भी डॉ आशीष मूंदड़ा मरीजों से एक मोटी रकम जमा करा लेते हैं। उधर आयुष्मान कार्ड का पैसा भी अस्पताल के खाते में क्लियर करा लेते हैं। और उधर मरीज का पैसा भी भर्ती के समय ही जमा करा लेते हैं। यदि मरीज का कोई रिश्तेदार इसका विरोध करता है तो डॉ मूंदड़ा कहता है कि मेरा रिश्तेदार दीपांशु काबरा आईपीएस है और रायपुर में पोस्टिंग है। कहीं भी कोई शिकायत करो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कई बार इसी आयुष्मान कार्ड को लेकर डॉ आशीष मूंदड़ा से मरीज के परिजनों से विवाद हुआ तो इस पर डॉक्टर मूंदड़ा तुरंत रायपुर अपने आईपीएस रिश्तेदार के यहां फोन कर देते थे। चंद घंटे में ही पुलिस डॉ मूंदड़ा के क्लिनिक पहुंच जाती थी। और उल्टे मरीजों के साथ बदतमीजी करती थी। परंतु अब देखने वाली बात यह होगी केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान योजना को डॉ आशीष मूंदड़ा पालन करते हैं या उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)