एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में पदस्थ मुख्य सतर्कता अधिकारी जे के खमारी की मौत काफी संदेहास्पद। डैश एंड डेड की है संभावना । अंचल के कुख्यात कोल माफिया की फाइल की चल रही थी जांच : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]
1 min readबिलासपुर (17जून 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर में पदस्थ मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी की मृत्यु अत्यंत संदेहास्पद परिस्थितियों में दिनांक 12 जून बुधवार को रायगढ़ में घटित एक रोड एक्सीडेंट में हो गई। 50 वर्षीय श्री खमारी आई आर एस ई भारतीय रेलवे सर्विस इंजीनियर सेवा में थे और वहां से उन्हें कोल इंडिया द्वारा 24 में 2023 को एस ई सी एल मुख्यालय में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया। कोल माफियाओं द्वारा किए गए कई करोड़ के कोयले घोटाले की फाइल की जांच श्री खमारी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार 5 जून 2024 को श्री खमारी उड़ीसा के संबलपुर में एक कोयले घोटाले की जांच कर लौट रहे थे और यह कोयला घोटाला छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में संचालित हो रहे थे। कोल रैकेट से जुड़े एक कुख्यात कोल माफिया का ही यह कोल घोटाला था। श्री खमारी जिस इनोवा गाड़ी से लौट रहे थे इस इनोवा की जबरदस्त टक्कर एक कोयला ढोने वाली ट्रेलर से हो गई। जिससे श्री खमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया स्थिति बिगड़ते देख उन्हें एयरलिफ्ट कर मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। इनोवा के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह जानकारी मिली है कि मामला सिर्फ रोड साइड एक्सीडेंट का नहीं है बल्कि डैश एण्ड डेड का है। क्योंकि श्री खमारी के पास अं चल के एक कुख्यात कोल माफिया की फाइल थी। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम इस संदेहास्पद घटना के तह तक जाने का प्रयास कर रही है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)