*शहर के फर्जी पैथोलॉजिकल लैब जनता के स्वास्थ्य के साथ खेल रहे हैं खतरनाक खेल। बिना पैथोलॉजिस्ट के दे रहे हैं ब्लड शुगर, यूरिन, थायराइड की फर्जी डिजिटल सिग्नेचर वाली रिपोर्ट! वेयरहाउस रोड पर संचालित हो रहे हैं फर्जी जागृति पैथोलैब तपन गोस्वामी [ Editor In Chief]*
बिलासपुर ( 27 जून 2024) [ तपन गोस्वामी द्वारा] शहर एवं आस पास पास के क्षेत्र में काफी संख्या में अवैध पैथोलॉजिकल लैब संचालित हो रहे हैं। पूर्व में भी हमारी न्यूज़ नेटवर्क मे प्रमाण सहित फर्जी पैथोलॉजिकल लैब की रियल स्टोरी का प्रकाशन किया गया था। समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन कुछ कार्रवाई जरूर की परंतु उसका कुछ स्थाई एवं प्रभावी असर नहीं पड़ा और शहर एवं आसपास फर्जी पैथोलॉजिकल लैब की बाढ़ सी आ गई। जब मामला बिगड़ने लगा और प्रशासन के पास फर्जी पैथोलॉजिकल लैब से संबंधित शिकायतों का अंबार लगने लगा तब प्रशासन सक्रिय हुआ। नव पदस्थ सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने इस गंभीर मसले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत पैथोलॉजिकल लैब की जांच गंभीरता के साथ करते हुए वहां पदस्थ पैथोलॉजिस्ट के शैक्षणिक सर्टिफिकेट की जांच करेंगे और लैब में कार्यरत सभी स्टाफ की की योग्यता की भी जांच करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बिलासपुर जिले में मान्यता प्राप्त पैथोलॉजिस्ट की संख्या मात्र 10 है। और 10 पैथोलॉजिस्ट शहर एवं आसपास पैथो लैब से ब्लड सहित अन्य कलेक्शन की जांच नहीं कर सकते। और ऐसे में अधिकतर पैथो लैब किसी भी पैथोलॉजिस्ट के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर रिपोर्ट जारी करते हैं। जो कि सीधे-सीधे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। इस महत्वपूर्ण विषय पर शासन प्रशासन को गंभीर होने की आवश्यकता है। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने वेयरहाउस रोड में संचालित होने वाले जागृति पैथोलैब के विषय में भी जानकारी एकत्र की है जो कि बिना किसी अधिकृत पैथोलॉजिस्ट के डिजिटल सिग्नेचर वाली रिपोर्ट देता है। इस पर भी कार्रवाई आवश्यक है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)